-
Advertisement

Breaking: हिमाचल में प्रेमी जोड़े के बाद अब पति-पत्नी ने कर लिया सुसाइड, जाने कारण
देहरा। हिमाचल के कांगड़ा जिला में एक पति और पत्नी (Husband and wife) द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पति ने फंदा लगाकर जबकि पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या की है। मामला कांगड़ा जिला के उपमंडल देहरा के संसारपुर टैरेस में सामने आया है। यह दंपति संसारपुर टैरेस (Sansarpur Terrace) के हलेड़ पंचायत के कानपुर गांव के रहने वाले थे। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी (Minor Dispute) हुई थी। जिसके चलते ही पति ने आत्महत्या (Suicide) कर ली। पति का शव सुबह के समय देखा गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया।
यह भी पढ़ें: Breaking: हिमाचल की स्मार्ट सिटी में महिला-पुरुष की डेड बॉडी होटल से बरामद-दोनों थे विवाहित
वहीं पत्नी ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली। हालांकि इस बात की अभी तक सूचना नहीं मिली है कि दोनों में से पहले आत्महत्या जैसा भयानक कदम किसने उठाया। पुलिस को महिला की डेड बॉडी (Dead Body) देर दोपहर करीब तीन के बजे के आसपास मिली है। बताया जा रहा है कि पति संसारपुर टैरेस में ही एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। पति की उम्र 34 साल जबकि पत्नी की 30 बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने दोनों शवों को देहरा (Dehra) भेज दिया है। कल यानी शुक्रवार को शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिए जाएंगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। बता दें कि आज गुरुवार को ही धर्मशाला में भी दो विवाहित प्रेमी जोड़े ने जहर निगल कर आत्महत्या कर ली थी। यह दोनों ऊना जिला के रहने वाले थे।