-
Advertisement
Breaking: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हिमाचल में स्कूलों को लेकर आया बढ़ा निर्णय
शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना( Corona) के बढ़ते मामलों के बीच जयराम सरकार( Jairam Govt) ने आगामी 28 अगस्त तक सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है। इस संबंध में सकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है। टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ पहले की तरह स्कूल आते रहेंगे। वहीं, 29 और 30 अगस्त को सरकारी अवकाश है। ऐसे में 30 अगस्त तक स्कूल बंद रहेंगे।
आवासीय स्कूल फिलहाल खुलेंगे रहेंगे। शिक्षा विभाग का इन आवासीय स्कूलों में कोरोना के दिशा -निर्देशों का पालन करवाना सुनिश्चित करेगा ताकि यहां पर संक्रमण ना फैले।पांचवीं और आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्कूलों में शिक्षकों से परामर्श लेने के लिए पूर्व में की गई व्यवस्था पर रोक रहेगी। जाहिर है इससे पहले सरकार ने अपने आदेशों में 22 अगस्त तक स्कूल बंद करने का निर्णय लिया था।