-
Advertisement
हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने घोषित किया ये फाइनल रिजल्ट, 80 हुए सफल
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने आज यानी गुरुवार को आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट (Ayurvedic Pharmacist) (पोस्ट कोड 799) का फाइनल रिजल्ट (Final Result) घोषित कर दिया है। इस परिणाम (Result) में 80 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। वहीं एक पद योग्य उम्मीदवार ना मिलने से खाली रह गया है। यह जानकारी आज कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने दी। उन्होंने बताया कि यह 80 पद अनुबंध आधार पर आयुर्वेदिक विभाग में भरे जाएंगे। इन पदों के लिए 3 जनवरी 2021 को लिखित परीक्षा आयोजित की थी। इसमें 3,063 अभ्यर्थी अपेयर हुए थे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने घोषित किया इन दो पोस्ट कोड का रिजल्ट
बता दें कि लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर 259 अभ्यर्थियों को मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए सफल घोषित किया गया था। मूल्यांकन प्रक्रिया 22 और 23 अप्रैल व 23 और 24 जून को आयोजित की गई। इसके बाद आज आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट पोस्ट कोड 799 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग के सचिव डॉ, जितेंद्र कंवर ने की है।
अभ्यर्थी रिजल्ट देखने के लिए आयोग की वेबसाइट पर जा सकते हैं।
रिजल्ट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें….Ayurvedic Pharmacist Result
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page