-
Advertisement
बिग ब्रेकिंगः कंडक्टर भर्ती फाइनल रिजल्ट पर बड़ा खुलासा, कब निकलेगा रिजल्ट -पढ़े यहां
हमीरपुर। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC)में कंडक्टर भर्ती के फाइनल रिजल्ट( conductor recruitment final result) का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक गुड न्यूज है। इन युवाओं का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है, वो भी इसलिए क्योंकि हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ( Himachal Pradesh Staff Selection Commission) जल्द रिजल्ट निकलने वााला है, वो भी इसी माह में। यानी सीधे- सीधे कहें तो इसी माह के अंतकर रिजल्ट निकलने वाला है। इस बात का खुलासा हिमाचल अभी-अभी से बात करते हुए एचपीएसएससी हमीरपुर के सचिव जितेंद्र कंवर ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। जितेंद्र कंवर ने कहा कि सितंबर महीने के अंत तक कंडक्टर भर्ती का फाइनल रिजल्ट घोषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्टाफ की कमी के चलते रिजल्ट घोषित करने में देरी हो रही है, लेकिन आयोग इस कोशिश में लगा हुआ है कि हिमाचल कंडक्टर भर्ती के रिजल्ट सितंबर महीने के अंतिम तारीख से पहले घोषित कर दिए जाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि बीते तीन महीने में हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने 53 परीक्षा आयोजित करवाए हैं। आपको बता दें कि इससे पहले एचआरटीसी के वाइस चेयरमैन विजय अग्निहोत्री ने हिमाचल अभी अभी को जानकारी दी थी कि कंडक्टर भर्ती रिजल्ट 15 सितंबर तक घोषित की जाएगी। युवा करीब दो वर्ष से इस रिजल्ट का इंतजार कर रहे है।
यह भी पढ़ें:HRTC में चालकों को करना पड़ रहा परिचालकों का काम, कंडक्टर यूनियन ने उठाई ये मांग
कर्मचारी चयन आयोग ने 2019 में मांगे थे आवेदन
कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने पोस्ट कोड 762 के तहत एचआरटीसी में बस कंडक्टर के कुल 568 पदों को भरने के लिए दिसंबर 2019 में आवेदन मांगे थे। 67395 युवाओं ने आवेदन किए थे। इनमें से करीब सात हजार आवेदन सही न पाए जाने से के कारण रद्द हो गए थे। 18 अक्टूबर 2020 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई। 43996 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा दी थी जिनमें से 1882 अभ्यर्थियों का चयन मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए किया गया था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group