-
Advertisement
हिमाचल के इस जिला में दो दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित, जाने कारण
केलंग। हिमाचल के लाहुल स्पीति जिला में 29 सितंबर व पहली अक्तूबर को सार्वजनिक अवकाश (Public Holiday) घोषित किया गया है। यह सार्वजनिक अवकाश लाहुल स्पीति (Lahaul Spiti) में पंचायती राज संस्थानों के चुनावों के चलते किया गया है। यह जानकारी शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं डीसी लाहुल स्पीति (DC Lahaul Spiti) नीरज कुमार ने केलांग में दी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में यहां गरजीं आशा वर्कर, सरकारी कर्मचारी घोषित करने की उठाई मांग
उन्होंने बताया कि 29 सितंबर व 01 अक्तूबर को जिला के सभी सरकारी कार्यालय, बोर्ड, निगम, स्कूल, व्यवसायिक प्रतिष्ठान आदि बंद रहेंगे। उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि 29 सितंबर व पहली अक्तूबर को दिहाडीदार श्रर्मिकों का वेतन (Salary) नही काटा जाएगा तथा उन्हें इन दो दिनों का दैनिक वेतन/ पारिश्रमिक दिया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page