-
Advertisement
हिमाचल में हो रही 435 पदों पर भर्ती, 29 और 30 सितंबर को यहां होंगे साक्षात्कार
सोलन शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) महामारी के दौर में अपनी नौकरी खो चुके लोगों के लिए खुशखबरी है। हिमाचल में 400 से भी ज्यादा पदों पर भर्ती होने जा रही है। मल्टीनेशनल कंपनियां 435 लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाएंगी। इसके लिए 29 और 30 सितंबर को कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। यह साक्षात्कार (interview) सोलन और शिमला में आयोजित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें:हिमाचल:बिजली बोर्ड में बाहरी राज्य के 54 लोगों को चयन, कांगेस ने घेरी जयराम सरकार
सोलन में 335 पदों के लिए होंगे इंटरव्यू
सोलन जिला में मैसर्ज पॉयनियर एम्ब्रोयाड्रिज लिमिटिड तथा जेगहम मेडिकल सर्विसिज प्राईवेट लिमिटिड में विभिन्न श्रेणियों के 335 पदों को भरने के लिए कैंपस साक्षात्कार 29 सितंबर, 2021 को आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी सोलन संदीप ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि कैंपस साक्षात्कार (Campus interview) जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय सोलन (Solan) में सुबह 10:00 बजे से आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मैसर्ज पॉयनियर एम्ब्रोयाड्रिज लिमिटिड में विभिन्न प्रकार के ऑपरेटर्ज के 300 पद भरे जाएंगे। इसके लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता 8वीं एवं इससे अधिक निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
संदीप ठाकुर ने कहा कि जेगहम मेडिकल सर्विसिज प्राईवेट लिमिटिड में फील्ड एडवाईजर एवं फील्ड सुपरवाईजर के 35 पद भरे जानें हैं। इन पदों के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से अधिक तथा शैक्षणिक योग्यता 10वीं एवं इससे अधिक निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी 29 सितम्बर, 2021 को सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय सोलन में कैंपस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। जिला रोजगार अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01792-227242, मोबाइल नंबर 70189-18595, 98170-69798, 98826-74079 पर संपर्क किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः नौकरी चाहिए तो 30 को जाएं रोज़गार कार्यालय नाहन, कैंपस इंटरव्यू होगा
शिमला में होंगे 100 पदों के लिए इंटरव्यू
प्रदेश की एक मल्टीनेशनल कंपनी मैसर्ज़ 31 Parallel IT शिमला हिमाचल प्रदेश 100 पदों को भरने जा रही है। जिसमें महिला और पुरुष सभी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू (Interview) के माध्यम से किया जाएगा। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी शिमला अंशुल कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि मैसर्ज 31 पारले आईटी शिमला हिमाचल प्रदेश में एसोसिएट के 100 पदों पर भर्ती की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को 8 हजार से 14 हजार तक वेतन दिया जाएगा।
अंशुल कुमार ने बताया कि इन पदों को भरने के लिए कंपनी ने शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification) 12वीं, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट तथा आयु सीमा 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार 30 सितंबर 2021 को सुबह 10 बजे साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। साक्षात्कार 31 Parallel IT and BPO solutions Below Hettvik Supermart Panthaghati, Shimla में आयोजित किए जाएंगे। अभ्यर्थी अपनी समस्या के समाधान के लिए कंपनी के मोबाइल नंबर 82787-49354, 70184-56156 तथा 98164-58463 पर भी संपर्क कर सकते हैं।