-
Advertisement
हिमाचल स्वास्थ्य विभाग की करतूत, मृतक को बता दिया वैक्सीनेडेट
पालमपुर। भारत गजब देश है। यहां कई तरह की अद्भुत कारनामें दिखने को मिल जाते हैं। यह कारनामे करने वाले कोई और नहीं, बल्कि वही लोग हैं। जिन्हें आम बोलचाल की भाषा में प्रशासनिक महकमा कहा जाता है। वे कभी जिंदा व्यक्ति को मृतक बता देते हैं, तो कभी मरे हुए को वैक्सीनेशन लगा देते हैं,और बकायदा इसका प्रूफ भी उनके परिजनों को मैसेज के जरिए भेज देते हैं। ऐसा ही एक मामला देवभूमि हिमाचल से भी सामने आया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में फिर एक मां छोड़ गई अपना बच्चा, मंदिर की सीढ़ियों में तौलिए में लिपटा मिला
मृतक की पत्नी के भेजा वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट
हिमाचल के कांगड़ा जिले के पालमपुर में स्वास्थ्य महकमा (Health Department) नींद में सोया हुआ है। वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की लिस्ट भेजने में पालमपुर स्वास्थ्य महकमे से बड़ी चूक सामने आई है। विभाग की ओर से ऐसे व्यक्ति को वैक्सीनेशन सर्टीफिकेट जारी कर दिया गया, जिसकी मृत्यु आज से करीब 5 महीने पहले हो चुकी है।
दरअसल, पालमपुर के दिवंगत ओम प्रकाश सूद की पत्नी को 30 सितंबर को स्वास्थ्य विभाग का एक मैसेज आया। मैसेज में लिखा हुआ था कि ओम प्रकाश सूद को वैक्सीन की दूसरी डोज सफलतापूर्वक लगाई जा चुकी है। आप इस से संबंधित सर्टीफिकेट को डाऊनलोड कर सकते हैं। इस मैसेज को पढ़ते ही महिला दंग रह गई। उन्होंने सोचा शायद यह मैसेज गलती से हो गया होगा। जिसके बाद उन्होंने इससे संबंधित अधिक जानकारी लेने के लिए सर्टीफिकेट को डाऊनलोड किया।