-
Advertisement
हिमाचल में नदी में डूबा हरियाणा का युवक, दोस्तों के साथ आया था रेणुका जी घूमने
नाहन। सिरमौर जिला के ददाहू के समीप खादरी गांव में जलाल नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक अपने कुछ साथियों के साथ हरियाणा से रेणुका घूमने आया था। सोमवार दोपहर बाद वह खादरी गांव में जलाल नदी में नहाने उतर गया। नहाने के लिए जैसे ही उसने पानी में छलांग लगाई तो वह किसी भंवर में फंस गया। कुछ समय तक पानी से बाहर ना निकलने पर उसके साथियों ने उसे पानी से तलाश कर बाहर निकाला।
ये भी पढ़ेः एक लाख देकर की शादी, मायके गई दुल्हन अब लौटने से कर रही इंकार; पढ़ें पूरा मामला
बेहोशी की हालात में उसे सिविल अस्पताल ददाहू पहुंचाया गया, लेकिन वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि सिरमौर जिले की सीमा के साथ सटे हरियाणा के नारायणगढ़ निवासी 24 वर्षीय अक्षय पुत्र रामपाल अपने कुछ मित्रों के साथ रेणुका की ओर घूमने आया था। जहां रास्ते में वह जलाल नदी में नहाने उतरा और नदी में डूब गया। रेणुका थाने के एसएचओ देवी सिंह नेगी ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि नाहन पुलिस इस मामले में कार्रवाई रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group