-
Advertisement
हिमाचल उपचुनाव: आशा कुमारी फिर बोलीं- रावण को रावण नहीं तो और क्या कहेंगे
फतेहपुर। हिमाचल (Himachal) में चुनावी सरगर्मियां बढ़ गई है। उपचुनाव (By Election) में महज 12 दिन बचे हैं। नेता एक दूसरे पर लगातार छींटाकशी कर रहे हैं। सीएम जयराम ठाकुर (Cm Jairam Thakur) के जवाब पर डलहौजी से कांग्रेस विधायक आशा कुमारी (Asha Kumari) ने पलटवार किया है। फतेहपुर पहुंची आशा कुमारी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि रावण को रावण नहीं तो और क्या कहेंगे। उन्होंने कहा कि रावण का संदर्भ मैंने नारी शक्ति को लेकर कही थी। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति कभी कमजोर नहीं होती। रावण ने भी सीता को मजबूर समझा था। पर सीता मजबूत निकली। वहीं, उन्होंने जयराम सरकार को घेरते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार ने हिमाचल को कर्जे में डूबो दिया है। सीएम जयराम ठाकुर के पास एक काम भी गिनाने को नहीं है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल उपचुनाव: मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग से की जाएगी मतदान प्रक्रिया की निगरानी
महंगाई और सिलेंडर के दाम को लेकर साधा निशाना
कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब नरेंद्र मोदी पीएम पद के दावेदार थे, तब वे सिलेंडर के दाम को लेकर हल्ला मचाया करते थे। आज उनके कार्यकाल में एक गैस सिलेंडर 1000 रुपए पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश और केंद्र की बीजेपी सरकार जुमलों की सरकार साबित हुई है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल उपचुनाव: CM जयराम का आशा कुमारी पर पलटवार, जमानती लोग बड़ी-बड़ी बातें कह रहे हैं
एक उपलब्धि गिना दें सीएम
जयारम ठाकुर पर बरसते हुए आशा कुमारी ने कहा कि चार साल बीत गए हैं, लेकिन सीएम के पास गिनाने को एक भी उपलब्धि नहीं है। कांग्रेस विधायक ने कहा कि वे अभी तक मंडी लोकसभा और फतेहपुर विधानसभा का दौरा कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि सूबे में कांग्रेस की लहर है। चारों उपचुनाव कांग्रेस जीतेगी.
यह भी पढ़ें:हिमाचल उपचुनाव: कांग्रेस ने दिखाया राजिंदर ठाकुर को बाहर का रास्ता, 6 साल के लिए निष्कासित
फतेहपुर कांग्रेस प्रभारी राजेंद्र राणा ने सीएम जयराम ठाकुर पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि फतेहपुर की जनता सरकार को इस उपचुनाव में जवाब देगी। सुजानपुर से कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि सरकार हिमाचल वोक्स कराने में पूरी तरह से फेल रही है, और मुद्दों से लोगों को भटकाने की कोशिश करती है। आम जनता से लेकर सरकारी कर्मचारी तक जयराम सरकार से नाराज हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…