-
Advertisement
Corona Update: हिमाचल में आज पांच की गई जान, 23 छात्रों समेत 145 लोग पॉजिटिव
शिमला। हिमाचल में कोरोना घातक होता जा रहा है। आज यानी शनिवार को पांच लोगों की कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से जान गई है। इनमें से हमीरपुर में 76 व 77 वर्षीय, कांगड़ा में 62 व 72 वर्षीय बुजुर्ग, जबकि मंडी में 90 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया। वहीं आज सामने आई स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में आज 145 लोग कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पाए गए हैं। जबकि 62 कोरोना संक्रमित ही पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। हिमाचल में आज दिन तक दो लाख 24 हजार 021 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। जिसमें से दो लाख 18 हजार 212 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। प्रदेश में आज तक 3737 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है। वहीं प्रदेश में 2056 एक्टिव केस मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: निजी शिक्षण संस्थानों में भी दिवाली की छुट्टियों की घोषणा, शेड्यूल भी बदला
वहीं आज शनिवार को प्रदेश में 23 विद्यार्थियों समेत 128 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऊना जिले में आठ विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। वहीं कांगड़ा जिले में सात, चंबा चार, बिलासपुर तीन और हमीरपुर में एक विद्यार्थी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। प्रदेश में अभी तक कुल 471 विद्यार्थी संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 404 मामले अभी एक्टिव केस हैं।
किस जिला से कितने मामले
हिमाचल में हर बार की तरह आज फिर कांगड़ा जिला में 46 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा हमीरपुर में 32, मंडी में 21, शिमला (Shimla) में 16, बिलासपुर में 15, ऊना में 7, चंबा में 6, किन्नौर और सोलन में एक एक कोरोना का मामला सामने आया है। इसी तरह से आज ठीक होने वालों में मंडी से 17, कांगड़ा से 13, ऊना से 13, हमीरपुर से 7, शिमला से 6, सोलन से 2, चंबा से 2, बिलासपुर से एक और कुल्लू से भी एक कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुआ है।
आज के सैंपल में 137 पॉजिटिव
हिमाचल में आज 9540 लोगों के कोरोना सैंपल (Corona Sample) जांच को लिए गए। जिसमें से 137 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। वहीं 9194 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 209 सैंपल की रिपोर्ट का अभी इंतजार है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group