-
Advertisement
विक्रमादित्य ने रघुबीर बाली को दी सांत्वना
कांगड़ा। अपने पिता वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) को अभी कुछ समय पहले ही खो चुके शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह (MLA Vikramaditya Singh) दुख बांटने रघुबीर सिंह बाली के पास पहुंचे। उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली (GS Bali) के निधन पर शोक जताया। उन्होंने जीएस बाली की पार्थिव देह पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। विक्रमादित्य सिंह ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की। विक्रमादित्य ने रघुबीर बाली (Raghubir Bali) से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page