-
Advertisement

महिला बोली: पति देता है काला रंग होने का ताना, मांग रहा 10 लाख की एफडी; मामला दर्ज
नाहन। हिमाचल की बेटी का शादी के मात्र तीन माह बाद ही उत्पीड़न शुरू हो गया। पति उसे काले रंग का ताना मारता और दहेज के लिए तंग करने लगा। यहीं नहीं सास के नाम पर 10 लाख की एफडी (FD) करवाने की भी मांग की जाने लगी। परेशान महिला ने पुलिस की शरण ली है। मामला सिरमौर जिला से सामने आया है। यहां माजरा पुलिस ने हरियाणाके अंबाला के रहने वाले अनूप भारद्वाज के खिलाफ के खिलाफ दहेज उत्पीड़न (Dowry Harassment) का मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: कॉलेज से लौट रही छात्रा से बीच बाजार छेड़छाड़, मामला दर्ज
पुलिस को दी शिकायत में सैनवाला-मुबारिकपुर की रहने वाली पीड़िता अलका शर्मा ने बताया कि उसकी शादी 30 अक्तूबर, 2020 को हरियाणा के अंबाला के अनूप भारद्वाज के साथ हुई थी। शादी के बाद तीन माह तक सब कुछ ठीकठाक रहा। इसके बाद छोटी-छोटी बातों को लेकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। बच्चा ना होने तक मायके में रहने का दबाव बनाया जाने लगा। इसके साथ ही सास के नाम पर 10 लाख की एफडी करवाने की भी मांग की जाने लगी। पति घर में ज्यादा काम करवाने के बहाने तंग करता और साथ ही कहता कि तू इस कारण भी पसंद नहीं है, क्योंकि तेरा रंग काला है। ससुराल से तंग आकर अलका 20 फरवरी 2021 को मायके आ गई। जब कोई समझौता नहीं हुआ तो महिला ने थाना नाहन में घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज करवाई। दो बार महिला पुलिस थाना ने आमने-सामने बिठाकर काउंसलिंग भी की। लेकिन अकेले में पति कहता रहता कि कोर्ट से नहीं डरता, केस चलने दो। कोर्ट में भी पेशी के दौरान नहीं आता था। पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने पुष्टि करते हुए कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है, तफ्तीश जारी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group