-
Advertisement
रिचार्ज कराना होगा महंगा: AIRTEL प्रीपेड प्लान 25% महंगा, जानें नए दाम
नई दिल्ली। टेलिकॉम कंपनियां अब धीरे-धीरे अपना टैरिफ दर बढ़ाना शुरू कर चुकी हैं। एयरटेल (Airtel) ने अपने प्रीपेड प्लान्स पर टैरिफ दरों में 25 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। नई टैरिफ की दरें 26 नवंबर से शुरू हो जाएंगी। इससे पहले कंपनी ने जुलाई में पोस्टपेड प्लान की कीमत में भी इजाफा किया था। इसके बाद से एयरटेल के 28 दिन वाले प्रीपेड प्लान जिसकी कीमत अभी 79 रुपए है वो 99 रुपए का हो जाएगा। आपको 149 रुपए की जगह 179 रुपए खर्च करने होंगे।
यह भी पढ़ें: लखनऊ किसान महापंचायत: MSP पर कानून की गारंटी को लेकर किसान अड़े, गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त की मांग
भारती एयरटेल ने टैरिफ प्लान के रेट बढ़ाने पर कहा है कि एक अच्छे और स्वस्थ बिजनेस मॉडल के लिए दरें बढ़ाना जरूरी हो गया था। कंपनी ने आगे कहा कि एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) 200 रुपए होना चाहिए और फिर इसे बढ़ाकर 300 रुपए पहुंचना चाहिए। ताकि कंपनियों को निवेश की गई पूंजी पर सही रिटर्न मिल सके। अब कयास लगाए जा रह हैं कि एयरटेल के इस कदम के बाद अब वोडाफोन और जियो भी अपनी टैरिफ दरों को बढ़ा सकती हैं।
इधर, भारतीय एयरटेल के शेयर में भी उछाल देखा गया। शेयर बाजार खुलते ही एयरटेल ने 5 प्रतिशत उछाल के साथ अपना 52 वीक का हाई छू लिया। जो 749.15 रुपए पर स्थित है। कंपनी ने अपने प्रीपेड कस्टमर्स के मोबाइल टैरिफ में बढ़ोतरी की है। जिसका असर इस शेयर पर देखने को मिला। एयरटेल के इस ऐलान के बाद एयरटेल प्रीपेड प्लान्स जियो के मुकाबले 50 फीसदी तक महंगे हो गए हैं। जियो का जियो का 2GB और 28 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान 129 रुपए का है, जबकि एयरटेल की इस प्लान की कीमत 149 रुपए से बढ़कर 179 रुपए हो जाएगी है। इसी तरह जियो का रोजाना 1.5GB वाला 84 दिन वैलिडिटी का प्लान 555 रुपए का है जबकि एयरटेल के ग्राहकों को इसके लिए 719 रुपए चुकाने पड़ेंगे।