-
Advertisement
हिमाचल के जाबांज शहीद सूबेदार संजीव कुमार को मिला कीर्ति चक्र, जानें शौर्य की दास्तान
नई दिल्ली। मातृ भूमि की रक्षा करते अपने प्राणों की आहुति देने वाले हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के देहरा गांव के सूबेदार शहीद संजीव कुमार को मरणोपरांत कीर्ति चक्र मिला। गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीद सूबेदार संजीव कुमार को कीर्ति चक्र से सम्मानित करने की घोषणा हुई थी।
यह भी पढ़ें: ग्रुप कैप्टन अभिनंदन को मिला वीर चक्र, पाकिस्तान के F-16 को मार गिराया था
सेना की तरफ से जारी एक प्रेस रिलीज के मुताबिक, सेना की पैराशूट रेजिमेंट की चौथी बटालियन के सदस्य कुमार केरन में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों के समूह को तलाश करने के लिये हेलीकॉप्टर से उतारी गई विशेष बल की टुकड़ी के एक दल का नेतृत्व कर रहे थे।
हेलीकॉप्टर से उतारे जाने के बाद सूबेदार संजीव कुमार और उनकी टीम ने घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों का पीछा किया और पांच घंटे तक बर्फीले रास्ते से होकर आतंकियों के ठिकाने तक पहुंच गए। आतंकियों से सामना होने के बाद दोनों ओर से जबरदस्त गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी में सूबेदार संजीव कुमार घायल हो गए, वहीं उनकी जान चली गई।
Subedar Sanjiv Kumar of 4 Para Special Forces, conferred with #KirtiChakra posthumously #DefenceInvestitureCeremony #GallantryAwards pic.twitter.com/eg11VNZzjh
— PIB India (@PIB_India) November 23, 2021
उन्होंने मुठभेड़ के दौरान उत्कृष्ठ युद्ध कौशल का परिचय देते हुए अद्मय साहस दिखाया। जिस कारण उन्हें सेना की ओर से उन्हें मरणोपरांत कीर्ति चक्र सम्मान दिया गया। शहीद के पत्नी को यह सम्मान राष्ट्रपति द्वारा सौंपा गया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group