-
Advertisement
हिमाचल: दो आतंकियों को ढेर कर शहीद हुए थे बृजेश कुमार, मरणोपरांत मिला शौर्य चक्र
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला के वीर सपूत को मरणोपरांत शौर्य चक्र से नवाजा गया। यह सम्मान देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) द्वारा शहीद बृजेश कुमार की धर्म पत्नी श्वेता कुमारी को दिल्ली राष्ट्रपति भवन में शौर्य चक्र (Shaurya Chakra) प्रदान किया है। बता दें कि अमर शहीद बृजेश कुमार उपमंडल बंगाणा के नानावी गांव से संबध रखते थे। और 26 अक्तूबर 2018 में भारत पाक सीमा पर जम्मू के पूंछ सेक्टर में जब सेना की आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई, तो घायल अवस्था में भी बृजेश कुमार ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया था और खुद भारत माता की रक्षा करते हुए अपने प्राण देश के लिए कुर्बान कर दिए थे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: शहीद मेजर अनुज सूद मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित, पिता की बात आपको भावुक कर देगी
शहीद बृजेश कुमार (Martyr Brijesh Kumar) की दो बेटियां है और छोटी बेटी का जन्म बृजेश कुमार की शहादत के बाद हुआ है। राज्य सरकार के कैबिनट मंत्री वीरेंद्र कंवर द्वारा शहीद बृजेश कुमार के राजकीय सम्मान के समय नानावीं में शहीद बृजेश के नाम पर मुख्य द्वार, शहीद बृजेश कुमार की धर्म पत्नी को सरकारी नौकरी और शहीद बृजेश कुमार के परिवार को सरकार की तरफ से 20 लाख की धनराशि का अनुदान दी जा चुकी है। शहीद बृजेश कुमार की धर्म पत्नी सरकारी स्कूल ललड़ी में बतौर टीजीटी आट्र्स की प्रवक्ता नियुक्त हो चुकी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group