-
Advertisement
हिमाचलः सबक लेने के बजाय उपचुनावों की हार की ठीकरा एक दूसरे पर फोड़ रही बीजेपी
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव अनीता वर्मा का कहना है कि बीजेपी नेताओं के इस्तीफों के कारण पार्टी की हताशा और गुटबाजी खुलकर सामने आई है। उप चुनावों के नतीजों से बीजेपी पूरी तरह से घायल हो चुकी है। जहां पर उन्हें हार पर मंथन करके अपनी जन विरोधी नीतियों को बंद करने का प्रण लेना चाहिए था वहीं कार्यसमिति की बैठक के दौरान बीजेपी के नेता हार का ठीकरा एक दूसरे पर फोड़ने में व्यस्त रहे। हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि उपचुनावों में महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे ने लोगों को बीजेपी के खिलाफ वोट करने के लिए मजबूर किया। अब बैठकें कर एक दूसरे पर दोषारोपण किया जा रहा है तथा यह जताने का बीजेपी की तरफ से प्रयास किया जा रहा है कि उनके कार्यकाल में कुछ भी जन विरोधी कार्य नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: जेसीसी बैठक की घोषणाएंः अनुबंध अवधि दो वर्ष , 1 जनवरी , 2016 से कर्मचारियों को नया वेतनमान
अनीता वर्मा ने कहा कि बीजेपी के नेताओं की हताशा अब इतनी बढ़ गई है की अब वो सरकारी कर्मचारियों की सरेआम सोशल मीडिया पर धमकियां दे रहें है । बेहतर होता प्रदेश के सारे बीजेपी नेता केंद्र से प्रदेश के लिए एक आर्थिक पैकेज की मांग करते ताकि मात्र कर्जे के सहारे चली, प्रदेश की आर्थिक स्थिति सुधारी जाती। अब हिमाचल की जनता ने बीजेपी को सत्ता से हटाने का मन बना लिया है और बीजेपी अगले विधानसभा चुनावों में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाएगी। अनीता वर्मा ने बीजेपी नेताओं के उन बयानों पर भी पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने चुनावों के बाद कांग्रेस नेताओं को अति उत्साही बताया जा रहा है। वर्मा ने कहा कि कांग्रेस के नेता अति उत्साह ही नहीं है बल्कि चुनावों से पहले बीजेपी अति उत्साहित थी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group