-
Advertisement
CM Jai Ram Thakur/Mandi / Dharna
/
HP-1
/
Nov 30 20214 years ago
मंडी। चंडीगढ़ में प्रवक्ताओं के धरने के समर्थन में सीएम जयराम ठाकुर के वल्लभ कॉलेज मंडी में भी हिमाचल प्रदेश कॉलेज टीचर एसोसिएशन की इकाई ने गेट मीटिंग कर पंजाब सरकार का विरोध जताया। इस मौके पर बल्लभ कॉलेज के प्रवक्ताओं ने काले बिल्ले लगाकर दो घंटों के लिए पेन डाउन स्ट्राइक कर कक्षाओं का बहिष्कार भी किया। इसके साथ ही एसोसिएशन ने सरकार से हिमाचल प्रदेश में जल्द ही सातवें पे कमीशन को लागू करने की मांग उठाई।
Tags
