-
Advertisement
हिमाचल: एसएमसी शिक्षकों की उम्मीदों पर फिरा पानी, नहीं हुई हाई पावर कमेटी की बैठक
शिमला। हिमाचल में एसएमसी शिक्षकों की उम्मीदों पर एक बार पानी फिर गया है। इन शिक्षकों की मांगों को पूरा करने के लिए गठित हाई पावर कमेटी (High Power Committee Meeting) की गुरुवार को होने वाली बैठक टल गई है। यह बैठक मुख्य सचिव राम (Chief Secretary) सुभग सिंह की अध्यक्षता में होने वाली थी, लेकिन मुख्य सचिव की व्यस्तता के चलते यह बैठक टल गई है। इस बैठक के लिए शिक्षक महासंघ के पदाधिकारी गुरुवार सुबह ही सचिवालय पहुंच गए थे। बताया जा रहा है कि इस बैठक को पहले साढ़े 12 बजे के लिए और फिर पूरी तरह से टाल दिया गया। बैठक की आगामी तारीख तय नहीं हुई है। हाई पावर कमेटी की बैठक ना होने से शिक्षक संगठनों में भारी रोष है। बता दें कि आज होने वाली इस बैठक में 2555 एसएमसी शिक्षकों (SMC Teachers) के लिए नीति बनाने का फैसला होने की संभावना थी। ये शिक्षक कई वर्षों से दूरदराज के क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों में सेवाएं दे रहे हैं। धूमल सरकार ने इन्हें नियुक्तियां दी थीं। बीते दिनों पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने सरकार को पत्र लिखकर इन शिक्षकों के हितों की रक्षा करने का आग्रह किया है, लेकिन बैठक के टल जाने से इन शिक्षकों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: SMC शिक्षकों के लिए दो को बन सकती है Policy, हाई पावर कमेटी बैठक पर टिकी नजर
हाई पावर कमेटी की बैठक में इन मामलों पर होनी थी चर्चा
हाई पावर कमेटी की बैठक में भाषा शिक्षकों और शास्त्री को टीजीटी पदनाम देने का फैसला होने की उम्मीद थी। शिक्षकों के विभिन्न वर्गों के भर्ती एवं पदोन्नति नियमों की विसंगतियों पर भी चर्चा होनी थी। इस बैठक के लिए शिक्षक महासंघ के पदाधिकारी गुरुवार सुबह ही सचिवालय पहुंच गए थे। हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान भी सचिवालय के आसपास घूमते दिखे। कई अन्य शिक्षकों संगठनों के पदाधिकारी भी पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि मुख्य सचिव की बॉर्डर सिक्योरिटी को लेकर बैठक लंबी चलने से हाई पावर कमेटी की बैठक टाल दी गई।