-
Advertisement
किसान आंदोलन वापसी के बाद पर संसद के भीतर क्या बोले कृषि मंत्री तोमर
नई दिल्ली। राज्यसभा में दिए एक लिखित जवाब में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान पुलिसिया कार्रवाई में किसी भी किसान की जान नहीं गई है। साथ ही मुआवजे की बात पर कृषि मंत्री ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजे आदि का विषय राज्य सरकारों के पास हैं। बता दें कि सदन में यह सवाल कांग्रेस नेता धीरज प्रसाद साहू और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पूछे थे। उन्होंने सवाल किया था कि सरकार आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों के लिए क्या कर रही है।
यह भी पढ़ें:CDS रावत के निधन पर नफरत फैलाने और जश्न मनाने वालों पर बरसे कर्नाटक सीएम
दरअसल, आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के लिए विपक्षी दल और संयुक्त किसान मोर्चा लगातार किसानों को मुआवजा देने की मांग कर रहा है। किसान संगठनों ने दावा किया है कि आंदोलन के दौरान 700 से अधिक किसानों की मौत हुई है। जबकि सरकार कहती है कि पुलिसिया कार्रवाई में एक भी किसान की जान नहीं गई है। किसान संगठनों ने गुरुवार को सरकार की तरफ से लिखित प्रस्ताव मिलने के बाद आंदोलन स्थगित करने का ऐलान किया था। जिसके बाद आज से आंदोलन को वापस लेने की कवायद शुरू कर दी है। किसान संगठनों ने कहा कि वे दिल्ली की सीमाओं से किसान 11 दिसंबर को वापस लौटेंगे। किसान नेताओं ने कहा है कि वे यह देखने के लिए 15 जनवरी को फिर से बैठक करेंगे कि सरकार ने उनकी मांगें पूरी की है, नहीं।