-
Advertisement
75 साल की हुई जीएनए यूनिवर्सिटी
नूरपुर। जीएनए यूनिवर्सिटी (GNA University) की तरफ से जीएनए ग्रुप के 75 साल पूरे होने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस आयोजन में 400 विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा अध्यापकों ने भाग लिया। समारोह का मुख्य उद्देश्य दसवीं कक्षा में 75 फीसदी से ऊपर अंक लेने वाले छात्रों को सम्मानित करना था। इस समारोह में मुख्यातिथि वन मंत्री राकेश पठानिया (Forest Minister Rakesh Pathania) की धर्म पत्नी वंदना पठानिया रहीं।इनके अलावा म्युनिसिपल कार्पोरेशन नूरपुर के अध्यक्ष तथा सदस्य उपस्थित रहे। जीएनए विश्वविद्यालय की तरफ से डा. समीर वर्मा ने सभी बच्चों को सम्मानित किया। इस समारोह का आयोजन विश्वविद्यालय की तरफ से संसार चंद, शिव शर्म हेमंत ए साहिल व मिताली ने किया।