-
Advertisement
![National News Headlines](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2021/12/GOLD.jpg)
चोर ने कब्रिस्तान में छुपाया था सोना, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
तमिलनाडु की वेल्लोर पुलिस ने शहर के एक आभूषण शोरूम से चोरी किया गया 16 किलोग्राम सोना बरामद किया है। सोने को कब्रिस्तान में दफनाया गया था। पुलिस ने विशेष जांच टीम गठित कर चोरी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, पुलिस ने चोर के बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है।
ये भी पढ़ें-साल की बच्ची के साथ सहेली के भाई ने किया था दुष्कर्म, मिली उम्रकैद
जानकारी के अनुसार, 15 दिसंबर, 2021 को सीसीटीवी फुटेज में एक नकाबपोश व्यक्ति वेल्लोर शहर की प्रमुख आभूषण की दुकान में घुसा और 16 किलो सोना लेकर भाग गया। चोर वेल्लोर के अनाईकट का रहने वाला है। पूछताछ करने पर पता चला कि आभूषण शोरूम से चुराया गया सोना वेल्लोर से करीब 40 किमी दूर ओडुकाथुर में एक कब्रिस्तान में मिट्टी के नीचे छुपा दिया गया था। फिलहाल, आरोपी पुलिस गिरफ्त में है और कब्रिस्तान से बरामद किया गया सोना भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।