-
Advertisement
हिमाचल में 15 से 18 साल के 4 लाख किशोरों को लगेगी वैक्सीन, 15 दिन का लक्ष्य
शिमला। पीएम मोदी (PM Modi) ने बीते रोज देश को संबोधित करते हुए 15 से 18 साल के किशोरों को वैक्सीन लगाने के ऐलान के बाद हिमाचल सरकार (Himachal Govt) ने भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग (Health Department) को इस दिशा में काम करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। हिमाचल में 15 से 18 साल तक के करीब 4 लाख किशोरों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाई जाएगी। हिमाचल में भी किशोरों (Teenagers) को वैक्सीन लगाने का अभियान 3 जनवरी से ही शुरू होगा। स्वास्थ्य विभाग की टीमें हिमाचल के विभिन्न क्षेत्रों में दो जनवरी पहुंच जाएंगी। इसके अलावा मेडिकल कॉलेजों, सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी यह डोज लगाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने देश को किया संबोधित, 3 जनवरी से बच्चों को वैक्सीन लगाने का किया ऐलान
बता दें कि हिमाचल की करीब 53 लाख आबादी को वैक्सीन (Vaccine) की दोनों डोज लग चुकी हैं। वहीं अब 15 से 18 साल तक आयु वर्ग के करीब 4 लाख किशोरों को कोरोना का का टीका लगाया जाएगा। मौजूदा समय में स्वास्थ्य विभाग के पास दो लाख डोज है। बच्चों को कोरोना वैक्सीन की डोज के लिए सोमवार को केंद्र सरकार से अतिरिक्त डोज की मांग की जाएगी। वहीं, प्रदेश में 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को 10 जनवरी से बूस्टर डोज लगाई जानी है। इसको लेकर भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से अतिरिक्त स्टाफ तैनात किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो 15 दिन के भीतर 15 से 18 साल तक के युवाओं को वैक्सीन लगाई जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…