-
Advertisement

बुजुर्ग ने क्रिकेट खेलते वक्त यूं लगाई दौड़, एनर्जी देख लोग हुए हैरान
आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग की वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें बुजुर्ग क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं। बुजुर्ग आदमी जिस एनर्जी के साथ क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दे रहा है, उसे देखकर हर कोई हैरान है।
यह भी पढ़ें- नदी में डूब रही थी कार, ऊपर चढ़कर सेल्फी लेती रही महिला, फिर क्या हुआ, जानें यहां
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बुजुर्ग शख्स मैदान में पेड़ की छांव में बेहद ही एनर्जी के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं। वह अपने हाथ में बैट लेकर गेंद आने का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच जैसे ही गेंद फेंकी जाती है तो वह जोरदार शॉट लगाने के बाद रन लेने के लिए दौड़ पड़ते हैं। इसी दौरान उनकी दौड़ देख कर आसपास खड़े लोग हंसने लगते हैं। वहीं, बुजुर्ग शख्स खुशी से उछल पड़ते हैं और इधर-उधर दौड़ लगाने लगते हैं। सोशल मीडिया पर बुजुर्ग शख्स का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर @memewalanews के नाम के अकाउंट से शेयर की गई है। वीडियो की कैप्शन में लिखा गया है बूस्टर डोज का कमाल। वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रही है। वीडियो देखकर बहुत से लोग हैरान हैं, जबकि कुछ की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है। वीडियो पर बहुत सारे लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहा हैं। इस वीडियो को देखने के बाद लोग बुजुर्ग की एनर्जी की प्रशंसा कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग मजाक भी बना रहे हैं।