-
Advertisement

आपका ट्रैफिक चालान कटा है या नहीं, आसानी से ऐसे करें पता
आजकल ट्रैफिक नियम काफी सख्त हो गए हैं। गाड़ी चलाते वक्त की गई आपकी छोटी सी गलती पर आपको चालान भरना पड़ सकता है। कई बार ऐसा होता है कि हम समझ नहीं पाते हैं कि चालान कैसे कटा है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे पता कर सकते हैं कि आपकी गाड़ी का चालान कटा है या नहीं। आप कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करके अपने चालान के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें-बड़ी खबर! अब सिर्फ ये आधार कार्ड होगा वैलिड, ऐसे करें डाउनलोड
दरअसल, चालान कटने का सूचना अक्सर एसएमएस द्वारा दी जाती है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमें पता ही नहीं चलता कि हमारा चालान कट गया है। चालान का स्टेटस पता करने के लिए आपको इन आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा। ई-चालान (E-Challan) का स्टेटस पता करने के लिए व्यक्ति को सबसे पहले echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद अब वेबसाइट पर मौजूद चेक चालान स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यहां आपको स्क्रीन पर चालान नंबर, वाहन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर (Driving License Number) के ऑप्शन दिखाई देगें, जिसमें से आपको वाहन नंबर ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और फिर यहां अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद आपको कैप्चा कोड भरकर गेट डिटेल के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इतना करने के बाद आपको पता चल जाएगा कि आपका चालान कटा है या नहीं। बता दें कि अगर ट्रैफिक पुलिसकर्मी किसी का गलत तरीके से चालान काटते हैं तो इसका ये मतलब नहीं है कि आपको चालान भरना ही पड़ेगा। ट्रैफिक पुलिस के द्वारा काटे गए चालान को कोर्ट में चुनौती दी जा सकती है।