-
Advertisement
सरकारी दाल के पैकेट से निकला मरा हुआ चूहा, खाद्य एवं खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष के गृह क्षेत्र का मामला
रोनहाट। हिमाचल प्रदेश खाद्य एवं खाद्य आपूर्ति निगम (Vice President of Food and Food Supplies Corporation) के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर के गृह क्षेत्र में सरकारी दाल के पैकेट में एक मरा हुआ चूहा (Rat) मिला है। इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो (Video) में स्पष्ट तौर पर दिखाई दे रहा है कि चने की दाल के पैकेट के अंदर मरा हुआ चूहा मौजूद था। वीडियो आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गया है, जिसके बाद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। जब वीडियो की पड़ताल की गई तो पता चला कि ये मामला शिलाई (Shilai) विधानसभा क्षेत्र के कफोटा के पाब गांव का है, जिसमे स्पष्ट तौर पर दिखाई दे रहा है कि जब दाल के पैकेट को खोला गया तो पैकेट के अंदर से मरा हुआ चूहा निकला। इसके बाद व्यक्ति के होश उड़ गए।इस दौरान वहीं मौजूद एक व्यक्ति ने सारे प्रकरण की वीडियो बनाई और सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल कर दी। बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने एक महीने पहले ये दाल खरीदी थी और इससे जब मंगलवार को इस्तेमाल के लिए खोला तो उसमे से चूहा निकला। व्यक्ति ने बताया कि सरकारी दाल की पैकिंग (Packing) को लेकर उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: ठंड में बढ़ने लगा नशे का कारोबार, पांच किलो चरस और चिट्टा बरामद
अहम है कि वर्तमान सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष का महत्वपूर्ण जिम्मा शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव सिंह तोमर (Baldev Singh Tomar) के पास है, जब उनके गृह क्षेत्र में ऐसी गुणवत्ता है तो राज्य के बाकी इलाको में क्या हाल होगा। उधर, पांवटा साहिब (Paonta Sahib) के खाद्य निरीक्षक राजेंद्र सिंह भारद्वाज ने कहा कि उन्होंने डिपो होल्डर से संपर्क किया है, जिसे आगामी आदेश तक दाल की बिक्री रोकने के निर्देश दिए गए हैं। बुधवार को वो खुद मौके पर पहुंच कर जांच करेंगे। बता दें कि फरवरी, 2020 में भी उपाध्यक्ष बलदेव तोमर के गृह क्षेत्र में आयोजित जनमंच कार्यक्रम में बदबूदार खाना परोस दिया गया था। इससे जुड़ा वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें कुत्ते भी पत्तलों में लोगों द्वारा छोड़ा गया खाना नहीं खा रहे थे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page