-
Advertisement
हिमाचल में बदली कैबिनेट बैठक की तिथि, जाने अब कब होगी और क्या हैं मुद्दे
शिमला। हिमाचल में सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) की तिथि में बदलाव किया गया है। पहले 3 फरवरी को होने वाली कैबिनेट बैठक अब 31 जनवरी को होगी। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में होने वाली यह कैबिनेट बैठक 31 जनवरी को दोपहर तीन बजे के बाद होगी। इससे पहले कैबिनेट बैठक 3 फरवरी को सुबह साढ़े 10 बजे होना प्रस्तावित थी। बता दें कि कैबिनेट बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होनी है।
यह भी पढ़ें: सीएम जयराम ने हिमाचल में रेलवे प्रोजेक्ट को गति देने का केंद्रीय मंत्री से किया आग्रह
कैबिनेट बैठक में शिक्षण संस्थानों (Educational Institutions) को खोलने को लेकर फैसला लिया जा सकता है। बता दें कि हिमाचल में 31 जनवरी तक सभी स्कूल और कॉलेजों सहित सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं। 31 जनवरी के बाद किस क्लासों के लिए स्कूल (School) नियमित रूप से खोले जाएं और किन क्लासों को स्कूल नहीं बुलाया जाए इस पर निर्णय लिया जा सकता है। वहीं प्रदेश में 31 जनवरी तक ही कोरोना बंदिशें बढ़ाई गई है। उस दिन कोरोना बंदिशों पर भी फैसला होना निश्चित है। कोरोना बंदिशें (Corona Restrictions) आगे बढ़ेंगी या फिर उन्हें खत्म कर दिया जाएगा इस पर फैसला लिया जाएगा। बैठक में कोरोना स्थिति को लेकर भी चर्चा होगी। इसके साथ ही 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर सीएम जयराम ठाकुर द्वारा की घोषणाओं पर भी मुहर लग सकती है। इसके अलावा अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group