- Advertisement -
शिमला। जहरीली शराब केस (Poisonous Liquor Case) के दोषियों पर किसी तरह का रहम नहीं किया जाएगा। एसआईटी (SIT) इस केस को गंभीरता के साथ हल करने में जुटी हुई है और निष्पक्षता के साथ जांच होगी। यह बात सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने कही। इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) द्वारा की गई टिप्पणी पर भी जयराम ठाकुर ने पलटवार किया है। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि दूसरों पर कटाक्ष करने से पहले मुकेश अग्निहोत्री पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें, तभी टिप्पणी करें। आपको बताते चलें कि मुकेश अग्निहोत्री ने सीएम जयराम ठाकुर को एक्सीडेंटल गाड़ी (Accident car) बताया था।
सीएम (CM) ने पूरे प्रदेशवासियों को हिमाचल दिवस और गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दी है। सीएम ने कहा कि इन दोनों समारोह के दौरान कोरोना (Corona) नियमों को विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दो दिन से भारी बर्फबारी (Snowfall) हुई है और सड़कों को खोलने ओर बिजली न जाए, इसका ध्यान रखने के निर्देश सभी जिला उपायुक्त (DC) को दिए है। इसके अलावा कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 31 जनवरी तक बंदिशें बढ़ा दी है।
पुलिस कर्मियों की मांगों पर सीएम जयराम ने कहा कि प्रदेश सरकार पुलिस कर्मियों की मांगों से वाकिफ है। उस पर विचार कर रहे हैं। उनको अपनी बात रखने का पूरा हक हैं, लेकिन बात अनुशासन के दायरे में रह कर करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वेतन संगति का मामला पूर्व सरकार के समय का है। ये बात उनको समझनी चाहिए। 2015 में कांग्रेस सरकार ने सारे नियम (Rules) बदले हैं। हम को पुलिस के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़कर मदद करने का प्रयास कर रहे हैं।
- Advertisement -