-
Advertisement
Covid-19 पाबंदियों पर ना दें ढील, WHO ने दी कई देशों को नसीहत
दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) और ओमिक्रोन वैरिएंट (Omicron Variant) ने कहर मचा रखा है। हालांकि, कई देशों ने ओमिक्रोन के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों को कम करने का काम भी शुरू कर दिया है। वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने कोविड-19 पर जीत की घोषणा करना और प्रसार के प्रयासों को रोक लगाने को जल्दबाजी कहा है।
यह भी पढ़ें- दो PAN कार्ड रखने पर होगा जुर्माना, बैंक खाते भी किए जा सकते हैं फ्रीज
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि ओमिक्रोन वैरिएंट को कोविड-19 के दूसरे वेरिएंट्स की तुलना में हल्का माना जा सकता है, लेकिन दुनिया में ज्यादातर क्षेत्रों में मौत के आंकड़ों में चिंताजनक वृद्धि देखी जा रही है। डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कहा कि किसी भी देश के लिए कोविड-19 के लिए सरेंडर करना या जीत की घोषणा करना जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा ये वायरस खतरनाक है और ये हमारी आंखों के सामने विकसित होता रहता है।
Since Omicron was first identified 10 weeks ago, almost 90 million #COVID19 cases have been reported to @WHO. We are now starting to see a very worrying increase in deaths, in most regions of the world. It’s premature for any country either to surrender, or to declare victory. pic.twitter.com/mdFjaiv6sJ
— Tedros Adhanom Ghebreyesus (@DrTedros) February 1, 2022
बता दें कि डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस का ये बयान डेनमार्क की ओर से अपने सभी महामारी संबंधी प्रतिबंधों को हटाने के बाद आया, जो माइल्ड ओमिक्रोन वैरिएंट के रिकॉर्ड संख्या के बावजूद ऐसा करने वाला पहला यूरोपीय संघ का देश बन गया। उन्होंने कहा कि हम चिंतित हैं कि कुछ देशों में इस बात ने जोर पकड़ लिया है कि टीकों के कारण और ओमिक्रोन की हाई ट्रांसमिसिबिलिटी और कम गंभीरता के कारण इसे रोकना अब संभव नहीं है और ये अब जरूरी नहीं है।
डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने कहा कि सच्चाई से आगे कुछ भी नहीं हो सकता है। अधिक कोविड-19 ट्रांसमिशन का मतलब है ज्यादा मौतें। उन्होंने कहा कि ओमिक्रोन को पहली बार 10 हफ्ते पहले दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में देखा गया था, लेकिन अब तक इसके 90 मिलियन मामले दर्ज किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि ये महत्वपूर्ण है कि सभी देश वायरस के संचरण को रोकने की कोशिश लगातार करते रहें।
टेड्रोस ने कहा कि हम किसी भी देश को तथाकथित लॉकडाउन में लौटने के लिए नहीं कह रहे हैं। हालांकि, हम सभी देशों से टूलकिट में हर उपकरण का उपयोग करके अपने लोगों की रक्षा करने का आह्वान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अकेले वैक्सीन काफी नहीं है। उन्होंने कहा कि ये वायरस विकसित होता रहेगा, यही वजह है कि हम देशों से टेस्टिंग, निगरानी और सिक्वेन्सिंग (Sequencing) जारी रखने का आह्वान करते हैं।