-
Advertisement
हिमाचल के सिरमौर में मिला व्यक्ति का शव, ऊना में बच्चे की गई जान
नाहन/ऊना। हिमाचल के सिरमौर और ऊना जिला में दो लोगों की मौत हो गई है। सिरमौर (Sirmaur) जिला के पच्छाद पुलिस थाना के तहत एक व्यक्ति का शव मिला है। वहीं ऊना जिला में एक 13 वर्षीय बच्चे ने गलती से जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: मामुली कहासुनी के बाद व्यक्ति के पेट में घोंप दी कैंची; FIR दर्ज
पहला मामला पच्छाद पुलिस थाना के अंतर्गत बाग पशोग पंचायत में एक व्यक्ति का शव (Dead Body) मिला है। पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। सोमवार दोपहर बाद ग्रामीणों ने बाग पशोग पंचायत के नाले के समीप एक शव देखा। इसकी जानकारी पंचायत प्रधान व पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त करवाई। मृतक व्यक्ति की पहचान सुरेश कुमार पुत्र रामकिशन निवासी चकरावण ग्राम पंचायत कथाड तहसील पच्छाद के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल सराहां (Civil Hospital Sarahan) भेज दिया है, जहां पर मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। वहीं पुलिस थाना पच्छाद के एसएचओ बलदेव सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में ऐसा लग रहा है कि व्यक्ति बर्फ पर फिसल कर नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: अवैध धर्मांतरण गैर-जमानती अपराध, ईसाई बनने पर SC/ST को नहीं मिलेगा आरक्षण
बच्चे ने गलती से निगला जहर, गई जान
ऊना (Una) जिला के ग्राम पंचायत करमाली के गांव करमाली में 13 वर्षीय बच्ची ने गलती से जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। मृतक बच्ची की पहचान आरूषि पुत्री सुरेश धीमान निवासी करमाली के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार आरूषि ने सोमवार को गलती से जहरीला पदार्थ निगल लिया। तबियत खराब होने पर उसे अस्पताल पहुंचाया गयाए लेकिन आरुषि की जान नहीं बच सकी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। डीएसपी हैडक्वार्टर कुलविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…