-
Advertisement
Valentines Week-2023:आज टेडी डे पर अपने पार्टनर को दें ये खास तोहफा
Valentines Week-2023: वेलेंटाइन वीक शुरु हो चुका है और आज ‘टेडी डे’है। इस दिन कपल्स अपने प्रेमी या पार्टनर को सॉफ्ट खिलौना टेडी देकर विश करते हैं। नरम, मुलायम टेडी खिलौना देकर प्रेमी और प्रेमिका अपने प्यार का इजहार करते हैं। टेडी डे मनाने का खास मकसद अपने साथी के साथ अपनी भावनाओं का इज़हार करना है। शायद ही कोई ऐसी लड़की होगी, जिसे टेडी बियर (Teddy Bear)पसंद ना हो। हर लड़की के कमरे में ढेर सारे टेडी रखे हुए होते हैं। अगर आपकी गर्लफ्रेंड है और आप उसे खुश करना चाहते हैं तो सबसे आसान तरीका है उसे टेडी बियर गिफ्ट करें और उसके दिन को यादगार बनाएं। आप अपने पार्टनर को टेडी बियर देना चाहते हैं तो हम आप को कुछ आईडियाज दे रहे हैं जो आपके काम आ सकते हैं
आजकल मार्केट में आपको कई तरीके के टेडी बियर मिलेंगे। ऐसे में आप अपने पार्टनर को देने के लिए डबल हार्ट शेप टेडी बियर खरीद सकते हैं। यह टेडी बियर आपके पार्टनर के लिए सबसे खास तोहफा हो सकता है। इससे ना केवल आपके पार्टनर को स्पेशल फील होगा बल्कि आप उन दोनों हार्ट के बीच में एक प्यारा सा मैसेज लिखकर अपने पार्टनर को दे सकते हैं।
आप अपने पार्टनर को अगर कुछ खास तोहफा देना चाहते हैं तो ऐसे में आप रेड लॉन्ग टेडी बियर भी दे सकते हैं। मार्केट में आपको लाल रंग का टेडी बियर बड़े रूप में मिल जाएगा। ऐसे में आप अपने पार्टनर को वो टेडी बियर देकर ना केवल अपने प्यार का एहसास करवा सकते हैं बल्कि आपका पार्टनर जब उसे गले लगाकर सोएगा तो आपकी कमी भी दूर हो सकती है।
अगर आप अपने पार्टनर को टेडी देना चाहते हैं तो ऐसे में आप उन्हें टेडी बुके दे सकते हैं। इसके लिए आपको फूलों की जगह पर बहुत सारे छोटे- छोटे टेडी लगवाने होंगे। आप चाहें तो लॉन्ग साइज बुके या फिर स्मॉल साइज बुके दोनों बनवा सकते हैं। साथ में आप अपने पार्टनर के लिए एक छोटा सा नोट भी लिख कर दे सकते हैं
क्यों मनाते हैं टेडी डे
ऐसा माना जाता है कि टेडी नाम के पीछे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति थियोडोर ‘टेडी’ रूजवेल्ट का हाथ है। रूजवेल्ट एक बार जंगल में शिकार करने गए थे जहां उनके सहायक ने भालू को शिकार करने के लिए पकड़ा था और राष्ट्रपति से गोली मारने को कहा था। राष्ट्रपति ने भालू को गोली मारने से इनकार कर दिया था। न्यू यॉर्क के ब्रुकलिन में एक कैंडी स्टोर के मालिक मॉरिस मिचटॉम इससे प्रेरित हुए, और उन्होंने तत्कालीन राष्ट्रपति को एक खिलौना गिफ्ट किया जिसे टेडी बियर का नाम दिया।