-
Advertisement
ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर कर लें यह अहम काम, वरना हो जाएगा नुकसान
अगर आप के पास पुराना ड्राइविंग लाइसेंस है और अभी तक आप ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, तो ये काम आप जितना ज्लद हो सकें कर लें। ऐसे लाइसेंसधारकों के लिए आखिरी मौका दिया जा रहा है। देश के सभी जिलों के डीटीओ को हस्तलिखित ड्राइविंग लाइसेंस को जल्द से जल्द ऑनलाइन करने का निर्देश दिया है। बैकलॉक एंट्री का प्रावधान भारत सरकार के सारथी वेबपोर्टल पर 12 मार्च के बाद से नहीं होगा।
यह भी पढ़ें- नोट धुलने या रंग फीका होने पर क्या कहते हैं आरबीआई के नियम, जानें यहां
इस डिजिटल युग में परिवहन विभाग भी डिजिटल हो रहा है और यही वजह है कि ड्राइविंग लाइसेंस को ऑनलाइन करने का फैसला लिया गया। जिन लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस बुकलेट हाथ से लिखकर जारी हुआ था, उन सभी लोगों को जल्दी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लेना चाहिए, क्योंकि ये सब अब ऑनलाइन हो जाएगा। इस प्रक्रिया के लिए परिवहन कार्यालयों में मूल लाइसेंस के साथ एंट्री कराना जरूरी है। इसके लिए परिवहन विभाग की ओर से स्टेट के सभी आरटीओ को निर्देश भी जारी कर दिए हैं। इसके लिए 12 मार्च इवनिंग 4 बजे तक का समय दिया गया है।
लेकिन, अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस मिनटों में इंटरनेट पर मिल जाता है तो बाबार आप को आफिस नहीं जाना होगा और अन्य समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा। इसके अलावा मोबाइल फोन में भी ड्राइविंग लाइसेंस आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। इस ऑनलाइन पोर्टल पर आपके डीएल की पूरी जानकारी उपलब्ध रहेगी और इसे वाहन मालिक आसानी से यूज कर सकेगा।