-
Advertisement
Result Out: कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर की भर्ती का रिजल्ट घोषित, दो पद रह गए खाली
पालमपुर। कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर (Agricultural University Palampur) में खाली पद भरने के लिए साल 2021 में ली गई लिखित परीक्षा रिजल्ट (Written Exam Result) आज घोषित कर दिया गया है। अभ्यर्थी विवि की वेबसाइट (Website) पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। विवि ने यह परीक्षा विभिन्न पदों के लिए करवाई थी। इसमें दो लाइब्रेरी सहायक, एक जूनियर प्रोफेशनल सहायक, दस फील्ड सहायक, नौ लैबोरेटरी अटेंडेंट, चार क्लर्क, पांच स्टेनो टाइपिस्ट और 50 जूनियर आफिस सहायकों के पदों के लिए 2021 में लिखित परीक्षा (Written exam) हुई थी। विवि के संयुक्त निदेशक डा. हृदयपाल सिंह ने कहा कि परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी विवि की वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें:HPSSC ने घोषित किए कनिष्ठ अभियंता और पर्यवेक्षक के फाइनल परिणाम, जाने डिटेल
असिस्टेंट लाइब्रेरियन का एक पद भरा, दो रह गए खाली
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने असिस्टेंट लाइब्रेरियन पोस्ट कोड 827 (Assistant Librarian Post Code 827) के तीन पदों के लिए ली गई परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें महज एक पद भरा गया है, जबकि दो पद अनुसूचित जाति वर्ग के पात्र अभ्यर्थी न मिलने के कारण खाली रहे हैं। इन पदों के लिए 1233 ने आवेदन किया था। इनमें से 263 पात्र पाए गए। लिखित परीक्षा में 27 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। इनमें से दस ने लिखत परीक्षा उत्तीर्ण की। जिन्हें बीती 27 जनवरी को मूल्यांकन परीक्षा के लिए बुलाया गया। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि रोलनंबर 827000062 चयनित हुई हैं, जबकि दो पद पात्र अभ्यर्थी नहीं मिलने के कारण खाली रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page