- Advertisement -
हमीरपुर/शिमला। हिमाचल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (Himachal Staff Selection Commission) ने सभी लिखित व दक्षता परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। आयोग ने प्रदेश में आयोग द्वारा 11 जनवरी व इसके बाद आयोजित होने वाली सभी लिखित व दक्षता परीक्षाओं को स्थगित (Postponed) करने का निर्णय लिया है। कर्मचारी चयन आयोग ने हिमाचल सरकार द्वारा 9 जनवरीए 2022 को कोरोना महामारी के प्रसार पर अंकुश लगाने के मकसद से जारी निर्देशों की अनुपालना के तहत ये निर्णय लिया है। यह जानकारी कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने दी है। उन्होंने कहा कि लिखित परीक्षाएं 15 अंकों की मूल्यांकन प्रक्रियाएं व शॉट हैंड व दक्षता परीक्षाओं को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं की नई तिथियों की अधिसूचना अलग से जारी की जाएगी।
वहीं, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) के मॉडल स्कूल के लिए पीजीटी (PGT) के विभिन्न विषयों के पदों और प्लेसमेंट ऑफिसर (Placement Officer) के भरे जाने वाले पद के लिए मंगलवार को तय समय पर ही लिखित परीक्षा होगी। परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को रोलनंबर पहले ही ऑनलाइन जारी कर दिए हैं। बर्फबारी (Snowfall) के बावजूद परीक्षा (Exam) के शेड्यूल में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। सुबह के सत्र में होने वाली पीजीटी फिजिक्स, बायोलॉजी, केमिस्ट्री, गणित और अन्य विषयों के पदों के लिए होने वाली परीक्षा के लिए सुबह साढ़े दस बजे केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। 11 से साढ़े बारह बजे तक यह भर्ती परीक्षा होगी। प्लेसमेंट आफिसर के पद के लिए भर्ती परीक्षा दोपहर बाद दो से चार बजे तक होगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने साफ किया है कि यह दोनों भर्ती परीक्षाएं पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार विवि परिसर में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में होगी।
- Advertisement -