-
Advertisement
सस्ते राशन की दुकान से सामान लेने में हुआ बड़ा बदलाव,जानिए एक क्लिक पर
सरकारी सस्ते राशन की दुकान (Government Cheap Ration Shop) से सामान लेने के नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने राशन कार्ड के नियमों को बदलने का खाका तैयार किया है। इसके तहत राशन लेने वाले पात्र लोगों के लिए तय किए गए मानकों में बदलाव हो रहा है। नए मानक का प्रारूप लगभग तैयार हो गया है, इस संबंध में राज्य सरकार (State Govt) के साथ कई दौर की बैठक भी हो चुकी है। खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के मुताबिक इस समय देशभर में 80 करोड़ लोग नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट (National Food Security Act) का लाभ उठा रहे हैं। इनमें कई लोग ऐसे भी हैं जो आर्थिक रूप से संपन्न हैं, इसे ही ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक वितरण मंत्रालय मानकों में बदलाव करने जा रहा है।
यह भी पढ़ें- बढ़ सकती है कार की रीसेल वैल्यू, इन ट्रिक्स को करें फॉलो
मंत्रालय के मुताबिक मानकों में बदलाव को लेकर पिछले छह माह से राज्यों के साथ बैठक की जा रही है। राज्यों द्वारा दिए गए सुझाव को शामिल करते हुए पात्रों के लिए नए मानक तैयार किए जा रहे हैं। जल्दी ही ये मानक फाइनल कर दिए जाएंगे। नए मानक लागू होने के बाद केवल पात्र व्यक्तियों को ही लाभ मिलेगा, अपात्र लोग लाभ नहीं पा सकेंगे। यह बदलाव जरूरतमंदों को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। याद रहे कि अब तक वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना दिसंबर 2020 तक 32 राज्यों व यूटी (UT) में लागू हो चुकी है।