-
Advertisement
एसबीआई के ग्राहक हो जाएं अलर्ट, आज रात से बैंक की यह सर्विस रहेगी बंद
नई दिल्ली। एसबीआई (SBI) का पोर्टल 26 फरवरी रात 11 बजे से 27 फरवरी बंद रहेगा। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का यह पोर्टल (Portal) शिकायत, रिक्वेस्ट, इन्कवायरी आदि के लिए इस्तेमाल होता है। इसके बारे में बैंक (Bank) की ओर से भी सूचना जारी की गई है।
रविवार सुबह छह बजे शुरू होगा पोर्टल
बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार शनिवार यानी 26 फरवरी की रात 11 बजे से 27 फरवरी की सुबह 6 बजे तक बैंक का पोर्टल बंद रहेगा। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का यह पोर्टल शिकायत, रिक्वेस्ट (Request), इन्कवायरी आदि के लिए इस्तेमाल होता है।
यह भी पढ़ें: 31 मार्च से पहले निपटा लें यह काम, नहीं तो एसबीआई बंद कर देगा आपकी सेवाएं
एसबीआई की तरफ से किया गया ट्वीट
एसबीआई की तरफ से इस बारे में शुक्रवार रात को एक ट्वीट (Tweet) किया गया। इस ट्वीट में दी गई जानकारी में कहा गया कि बैंक का पोर्टल निर्धारित मेंटिनेंस एक्टिविटी (Maintenance Activity) के कारण 26 फरवरी की रात 11 बजे से 27 फरवरी सुबह 6 बजे तक काम नहीं करेगा।
यहां कर सकते हैं शिकायत
हालांकि इस दौरान बैंक के ग्राहक की शिकायत आदि लेने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था का सहारा ले सकते हैं। शिकायत के बारे में रजिस्ट्रेशन और अनाधिकृत ट्रांजेक्शंस (Transactions) की रिपोर्ट टोल फ्री नंबर 1800112211, 18001234, 18002100 पर कर सकते हैं।