-
Advertisement
हिमाचलः सोलन मॉल रोड पर होटल के किचन में लगी आग,मच गई अफरा-तफरी
सोलन। हिमाचल में आग लगने की घटनाएं आए दिन हो रही है। ताजा मामला सोलन के माल रोड का है। यहां पर आज सुबह चाणक्य होटल के किचन में रखे जनरेटर में आग लग गई। आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। वहीं सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीमें भी मौके पहुंचकर राहत बचाव कार्य मे जुट चुकी है। फिलहाल आग पर अग्निशमन विभाग द्वारा पर आग पर काबू पाया जा चुका है।
यह भी पढ़ें- हिमाचलः मणिकर्ण के शीला गांव में चार मंजिला मकान में लगी आग, 4 मवेशी जिंदा जले
एसपी होम गार्ड कमांडेंट सोलन डॉ शिव कुमार शर्मा ने बताया कि सुबह फोन के माध्यम से सूचना मिली थी कि मॉल रोड़ स्थित चाणक्य होटल में आग लगी थी,विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण फिलहाल शॉट सर्किट लग रहा है,क्योंकि किचन में रखे जनरेटर में आग लगी थी। फिलहाल आग पर काबू पाया जा चुका है। बता दें कि इससे पहले भी क़ई बार अचानक से शॉट सर्किट होने पर मॉल रोड़ पर क़ई दुकानों में आग लग चुकी है। बीते क़ई माह पहले चाणक्य होटल के साथ ही मेडिकल शॉप में शॉट सर्किट होने से पूरी दुकान राख हो गई थी,वहीं एक बार फिर इस तरह का मामला पेश आने से लोग सहमे हुए है।