-
Advertisement
देहरा स्कूल के छात्र पहुंचे श्रीबालाजी अस्पताल, डॉ राजेश से की चर्चा
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े सुपर स्पेशलिटी अस्पताल श्रीबालाजी में शुक्रवार को गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल देहरा जिला कांगड़ा के छात्र व छात्राएं पहुंचे। वोकेशनल टीचर राजीव कुमार के साथ आए 46 छात्राओं व 38 छात्रों ने श्रीबालाजी अस्पताल (Shree Balaji Hospital Kangra) के कामकाज को देखा। छात्रों ने अस्पताल के सीएमडी डॉ राजेश शर्मा से भी स्टूडेंट्स ने चर्चा की।
यह भी पढ़ें- श्री बालाजी अस्पताल कांगड़ा में न्यूरो माइक्रोस्कोपिक विधि से ब्रेन ट्यूमर की सफल सर्जरी
श्री बालाजी अस्पताल इस वक्त एकमात्र ऐसा अस्पताल है जहां पैट स्कैन की भी सुविधा है। ये पैट स्कैन कैंसर से जुड़ी बीमारी का परीक्षण करता है। इसके अलावा अस्पताल में सभी तरह की बीमारियों का उपचार होता है।
अस्पताल द्वारा समय-समय पर निशुल्क शिविर भी लगाए जाते रहे हैं, जोकि इन दिनों लगातार चल रहे हैं। डॉ राजेश शर्मा (Dr Rajesh Sharma) का मानना है कि हमारा मकसद आम आदमी को उसके घर-द्वार पर उपचार मुहैया करवाना है।
उनका कहना है कि हमने अस्पताल की नींव रखने से लेकर आज दिन तक हर तबके की सेवाभाव से ही काम किया है, जोकि आगे भी इसी तरह जारी रहेगा।