-
Advertisement
हिमाचल सरकार को हाटी समुदाय की सीधी धमकी, आश्वासनों से नहीं चलेगा काम, अपना हक लेकर रहेंगे
शिमला। अब हाटी किसी के बहकावे में आने वाले नहीं और आश्वासनों से भी काम नहीं चलेगा। यह बात हाटी समुदाय (Hati Community) ने सीएम के आश्वासन के बाद कही, इसके साथ 11 मार्च के विधानसभा घेराव को स्थगित कर दिया है। सिरमौर हाटी विकास मंच (Sirmaur Hati Development Forum) ने शिमला में जल्द ही महाखुमली करने का ऐलान कर दिया है और कहा है कि इसमें हजारों की संख्या में हाटी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। यह फैसला आज शिमला (Shimla) में हाटी विकास मंच की बैठक में मंथन के उपरांत लिया गया ।
यह भी पढ़ें:हाटी समुदाय हो जाओ तैयार, जयराम कर आए हैं आपका काम-देखें वीडियो
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के शिलाई (Shilai) में हुई हाटी महाखुमली (बैठक) में हाटियों ने पहले ही साफ किया कि यदि जून माह तक गिरिपार क्षेत्र को एसटी (ST) का दर्जा नहीं मिला तो हाटी समुदाय के लोग हिमाचल छोड़ कर पड़ोसी राज्य उत्तराखंड (Uttrakhand) चले जाएंगे। आज बैठक के उपरांत हाटी विकास मंच के सलाहकार डा. रमेश सिंगटा ने कहा कि अब हाटी किसी के बहकावे में नहीं आने वाले तथा आश्वासनों से काम नहीं चलेगा। जुलाई से पहले गिरिपार क्षेत्र जनजातीय क्षेत्र (Tribal Area) घोषित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही शिमला में भी महाखुमली जा आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों की संख्या में हाटी यहां पर एकत्रित होंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम (CM) के आश्वासन पर विधानसभा घेराव को स्थगित किया गया है । अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन को और उग्र करने से हाटी पीछे नहीं हटेगा। रमेश सिंगटा (Ramesh Singta) ने कहा कि जनजागरण अभियान का भी जल्द ही आगाज किया जाएगा, जिसके तहत कॉलेज (College) और महाविद्यालय में पढ़ रहे छात्रों को जागरूक कर इस आंदोलन से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार को पहले ही जून माह तक का समय दिया गया है और उनकी मांगें नहीं मानी गई तो आंदोलन और उग्र होगा ।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…