-
Advertisement
सीएम जयराम ने की सतौन में डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा, कांग्रेस पर भी साधा निशाना
नाहन। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने गुरुवार को शिलाई विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान लगभग 20 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। इसमें 11.61 करोड़ रुपये के तीन लोकार्पण और 8:14 करोड़ रुपये के 11 शिलान्यास शामिल हैं। सीएम जयराम ने गुरुवार को कफोटा में उप-मण्डलाधिकारी (नागरिक) कार्यालय, 11:15 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित राजकीय महाविद्यालय कफोटा के भवन और ग्राम पंचायत कोटा पब में कियाना बस्ती के लिए 46 लाख रुपये की लागत से निर्मित उठाऊ जलापूर्ति योजना का लोकार्पण किया। उन्होंने कफोटा डिग्री कॉलेज (Kafota Degree College) का नाम स्वामी विवेकानंद तथा डिग्री कॉलेज शिलाई को वीर सावरकर के नाम पर नामित करने की भी घोषणा की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा।
यह भी पढ़ें:हिमाचल विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर बोले सीएम, पहाड़ पर फिर खिलेगा कमल
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सिरमौर (Sirmaur) जिला के शिलाई विधानसभा क्षेत्र में जो विकास कार्य पिछले 4 सालों में हुए हैं उतने विकास कार्य कांग्रेस सरकार 60 साल में भी नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी यह कहते हैं कि 4 साल में क्या किया, हमने पूछा कि 50 वर्षों में आपने क्या किया। तो कोई विधानसभा में जवाब नहीं दे पाया। उन्होंने कहा कि जब भी प्रदेश में कांग्रेस सरकार आती थी, तो बदले की भावना से काम करती थी। मगर हमने बदले की भावना की प्रथा को समाप्त किया। साथ ही प्रदेश में चल रही टोपियों की राजनीति को समाप्त किया। मै किसी भी रंग की टोपी पहन लेता हूं।
जयराम ठाकुर ने कहा कि शिलाई (Shillai) तथा सराज विधानसभा क्षेत्र में पहनावा व संस्कृति भी एक जैसी है। यहां की महिलाएं भी सराज की महिलाओं की तरह डाटू लगाती है। शिलाई आकर उन्हें अपनेपन का एहसास होता है। सीएम जयराम ने कहा कि कोविड के 2 वर्ष के बीच उन्होंने प्रदेश के किसी भी विधानसभा क्षेत्र में काम को नहीं रुकने दिया। विधानसभा में कुछ लोग बोलते थे कि अगली सरकार उनकी होगी। मगर पांच राज्यों के चुनाव परिणाम के बाद आजकल शांति है। मैने कहा कि अब रिवाज टूट गया है। उत्तराखंड में भी दोबारा बीजेपी सरकार बन गईए हिमाचल में भी बीजेपी सरकार आने वाली है। जयराम ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है।