-
Advertisement
इस छोटे बच्चे ने की अल्लू अर्जुन जैसी एक्टिंग, हो गई वायरल, आप भी देखें
दुनिया (World) के हर वर्ग पर चाहे बूढे़ हो या फिर बच्चे, हर किसी पर साउथ इंडियन एक्टर अल्लू अर्जुन ( South Indian Actor Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा का खुमार अभी भी छाया हुआ है। इस फिल्म के गानों से लेकर डॉयलॉग्स तक, सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब पॉपुलर हुए। इंस्टाग्राम रील्स बनाने वाले कंटेट क्रिएटर्स ने भी इस फिल्म के गानों और डॉयलॉग्स (Dialogues) को कॉपी किया। छोटे-छोटे बच्चे भी अल्लू अर्जुन की एक्टिंग के दीवाने हो गए। इंटरनेट (Internet) पर एक और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें:कपड़े फोल्ड करने के लिए बच्चे ने लगाई ‘निंजा टेक्निक’, देखें वायरल वीडियो
View this post on Instagram
छोटे बच्चे ने फिल्मी स्टाइल से जीता दिल
एक छोटे बच्चे ने दिल छू लेने वाली एक्टिंग (Acting) की। अल्लू अर्जुन का पॉपुलर डायलॉग पुष्पा, पुष्पराज, मैं झुकेगा नहीं…. को अपने अंदाज में कॉपी किया। वीडियो (Video) देखकर समझा जा सकता है कि किसी शख्स ने उस बच्चे से अल्लू अर्जुन की तरह एक्टिंग करने के लिए कहा। बच्चे ने भी बेहद ही फिल्मी स्टाइल में साउथ स्टार (South Star) की एक्टिंग की। आसपास खड़े अन्य बच्चे भी उसे देखकर मुस्कुराने लगे। कुछ ही सेकेंड के इस वीडियो को लाखों लोगों ने लाइक किया।
यह भी पढ़ें:झूले पर बैठे बच्चे को लगा डर, याद आ गया पूरा खानदान, देखें वीडियो
अल्लू अर्जुन की तरह बच्चे ने की शानदार एक्टिंग
इंस्टाग्राम (Instagram Reels) पर hitesh_nayak.99 नाम के अकाउंट द्वारा यह वीडियो जैसे ही अपलोड किया गया, इसे लोगों ने खूब लाइक (Like) किया। इस वीडियो को 34 लाख लोगों ने लाइक किया, जबकि एक करोड़ से ज्यादा बार इसे देखा जा चुका है। इस वीडियो (Instagram Reels Video) पर कई अन्य यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी। एक यूजर ने लिखा, पुष्पा के बचपन का रोल करने के लिए डॉयरेक्टर (Director) से बात करनी चाहिए।