-
Advertisement
हिमाचलः मनाली में पत्थरों के नीचे दबा मिला महिला का शव
हिमाचल में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही है। जिला कुल्लू से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पर्यटक स्थल मनाली के तहत चिचोगा गांव मेंएक महिला का शव बरामद हुआ है। ये शव पत्थरों के नीचे दबा कर रखा गया था। इस संबंध में पुलिस को अमित पुत्र शंकर दास गांव चिचोगा डाकखाना मनाली जिला कुल्लू ने सूचित किया है। मौके पर पहुेच कर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।
यह भी पढ़ें- मेले में गांजा बेच रही हरियाणा की महिला गिरफ्तार, दुकान में मिले नशीले कैप्सूल
जानकारी के अनुसार चिचोगा निवासी अमित पुत्र शंकर दास उसने मकान के लिए साथ ही पगडंडी के साथ जमीन से पत्थर निकाले थे। वह बीच-बीच में अपने मकान को देखने जाता है। बुधवार को जब यह पगडंडी के रास्ते के पास पहुंचा तो वहां पर पत्थरों के बीच से दुर्गंध आ रही थी। जब उसने नजदीक जा कर देखा तो गड्ढे में कपड़े में कोई चीज लिपटी थी। इस पर उसने पुलिस को सूचित किया। मोके पर पहुंची पुलिस को वहीं पर महिला का शव गली सड़ी हालत में मिला। इस संबंध एक पुलिस ने भादंसं की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है। डीएसपी मनाली हेमराज ने इसकी पुष्टि की है।