-
Advertisement
यूपीआई करते समय बार-बार ट्रांजेक्शन फेल होने पर अपनाएं ये ट्रिक, टेंशन होगी दूर
आजकल के जमाने में पर्स से कम मोबाइल (Mobile) से ज्यादा लेन-देन हो रहा है। डिजिटल के इस दौर में ऑनलाइन भुगतान ने लोगों को बड़ी राहत दी है। अगर आपके पास कैश (Cash) नहीं है, लेकिन आपके स्मार्टफोन में यूपीआई है तो आपके लिए किसी चीज को खरीदना आसान हो जाता है। वहीं, कई बार ऐसा भी हो जाता है कि भुगतान करने के दौरान ही आपका यूपीआई ट्रांजैक्शन (UPI Transaction) फेल हो जाता है या फिर काफी देर तक पेंडिंग दिखाने लगता है। इसका एक कारण यह भी हो सकता है कि यूपीआई से पेमेंट (UPI Payment) की दैनिक सीमा हो सकती है। यूपीआई से भुगतान करने के लिए कई ऐप, बैंक और विभिन्न क्रम परिवर्तन और संयोजन का विकल्प होता है। जैसे गैर बैंकिंग ऐप से भुगतान करते वक्त आप विफल ट्रांजेक्शन ( Transaction) का सामना कर सकते हैं। इसके साथ ही इसमें डेली पेमेंट का लिमिट भी हो सकता है।
यह भी पढ़ें- बच्चों के सिखाएं कैसे की जाती है पैसों की बचत, भविष्य में आएगी काम
डेली या महीने के हिसाब से हो सकती है सीमा
आप कितना पैसा भेज या प्राप्त कर सकते हैं, इसकी दैनिक और मासिक सीमाएं हैं। आपके द्वारा उपयोग किए जा रहे ऐप (App), यूपीआई या आपके बैंक के लिए सीमाएं अलग-अलग हो सकती है। अगर आपको अधिक पैसे का ट्रांजेक्शन करना है तो आप अगले दिन का इंतजार कर सकते हैं, लेकिन अगर आप छोटी राशि का भुगतान करना चाहते हैं तो इसका अनुरोध कर सकते हैं।
ट्रांजेक्शन की सीमा तक पहुंच जानें पर क्या करें
अगर आपके दैनिक लेन-देन यूपीआई सीमा से कम हैं और आपको अभी भी समस्या हो रही है, तो कोई दूसरा बैंक खाते (Bank Accounts) का उपयोग कर सकते हैं। उस खाते का उपयोग कर उसके लिमिट के अनुसार पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। लेन-देन की विफलता के संबंध में अधिक जानकारी और स्पष्टता के लिए आप सीधे अपने बैंक से भी संपर्क कर सकते हैं।
सहायक टीम से कर सकते हैं संपर्क
धोखाधड़ी से बचाव के लिए यूपीआई ऐप (UPI App) द्वारा भुगतान की लिमिट सेट की जाती है। ऐसे में अगर आपको लेनदेन में समस्या आ रही हो या आपको लगता है कि आप उस सीमा तक पहुंच गए हैं तो आप जिस भी यूपीआई ऐप का उपयोग कर रहे हैं, उसकी सहायता टीम से संपर्क कर सकते हैं। बता दें कि यूपीआई द्वारा 1 रुपए से कम का ट्रांजेक्शन नहीं किया जा सकता है।