-
Advertisement
71 हजार की स्कूटी के लिए खरीदा 15 लाख का वीपीआई नंबर, एक्टिवा से 21 गुना ज्यादा चुकाई कीमत
आजकल वीआईपी नंबर (VIP Number) खरीदने के लिए लोग मोटी रकम देने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। बेशक नंबर की कीमत गाड़ी की कीमत से कई गुना ज्यादा ही क्यों ना हो। चंडीगढ़ (Chandigarh) के बृजमोहन ने 71 हजार की स्कूटी के लिए 15.4 लाख में एक वीआईपी नंबर खरीदा है। स्कूटी (Scooty) को सीएच-01सीजे-0001 नंबर मिला है। आपको जानकर हैरानी होगी कि बृजमोहन की स्कूटी की कीमत वीआईपी नंबर से 21 गुना कम है।
यह भी पढ़ें- इंसान एक ही गाना बार-बार क्यों गुनगुनाता है, क्या है इसके पीछे की वजह…जानिए यहां
बृज मोहन ने 14-16 अप्रैल के बीच नीलामी (Auction) के दौरान ये नंबर खरीदा था। यहां कुल 378 नंबरों की बोली 1.5 करोड़ रुपए में लगी। बृज मोहन का खरीदा गया नंबर नीलामी में टॉप (Top) पर था। 50 हज़ार के शुरुआती मूल्य के बाद इसे 15.4 लाख रुपए में खरीदा गया। अब तक का सबसे महंगा नंबर साल 2012 में 0001 था, जिसके लिए 26.05 लाख रुपए की बोली लगी थी। हालांकि ये नंबर मर्सिडीज़ (Mercedes) के लिए इस्तेमाल हुआ था, जिसकी कीमत नंबर से 4 गुना ज्यादा थी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक चंडीगढ़ ( Chandigarh) के सेक्टर 23 में रहने वाले बृजमोहन ने एक्टिवा स्कूटी (Activa Scooty) का वीआईपी नंबर खरीदकर सुर्खियां बटोर रखी हैं। 42 साल के बृजमोहन ने बताया है कि उन्होंने अपने बच्चे के कहने पर 15.4 लाख रुपए देखकर ये नंबर खरीदा है। उनकी होंडा एक्टिवा स्कूटी की कीमत 71 हज़ार रुपए है और इस पर वे 15.4 लाख रुपए में खरीदा गया वीआईपी नंबर सीएच01सीजे0001 लगाएंगे। हालांकि उनका कहना है कि वे अब एक गाड़ी खरीदने के प्लान में हैं और वे यही नंबर गाड़ी के लिए इस्तेमाल करेंगे।
शौक की कीमत नहीं होती
बृज मोहन ने कहा कि शौक की कोई कीमत नहीं होती। उन्होंने कहा कि जब मैंने पहली बार नंबर के लिए आवेदन किया तो मुझे लगा कि कोई वीआईपी नंबर होना चाहिए। उन्हें चंडीगढ़ का 0001 नंबर रखने का शौक था। कारोबारी ने कहा कि उन्होंने यह नंबर अपने और बच्चों के शौक को पूरा करने के लिए लिया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी उन्होंने बच्चों के कहने पर मोबाइल (Mobile) का वीआईपी नंबर लिया था। वह एक कार लेने की भी योजना बना रहे हैं। जब वे कार लेंगे तो वे इस नंबर को उसमें ट्रांसफर (Transfer) कर देंगे।