-
Advertisement
हिमाचल में कल से सजेंगे रोजगार मेले, बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी; यहां जाने डिटेल
ऊना/शाहपुर। हिमाचल में रोजगार की तलाश कर रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश में मल्टीनेशनल कंपनियां (Multinational Companies) युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए कैंपस साक्षात्कार (Campus Interview) का आयोजन करने जा रही हैं। ऊना जिला में 21 और 22 अप्रैल को कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी अनीता गौतम ने दी है। उन्होंने बताया कि मैसर्ज़ एचडीबी फाइनाशियल सर्विसिज़ लिमिटेड ऊना द्वारा पुरुषों के मार्किटिंग/सेल्ज़ एग्जिक्यूटिव के 10 पद अधिसूचित किए गए हैं। इन पदों के लिए प्रार्थी की आयु 21 से 30 वर्ष तथा किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यार्थी को प्रतिमाह 10 हज़ार रुपए वेतन के साथ-साथ इन्सैंटिव भी दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में खुला नौकरियों का पिटारा, 21 अप्रैल को यहां यहां कैपंस इंटरव्यू से होगी भर्ती
अनीता गौतम ने इच्छुक एव योग्य उम्मीदवारों से आहवान किया है कि वह 22 अप्रैल को साक्षात्कार (Interview) में सुबह 11 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में उपस्थित हो सकते हैं। इसके अतिरिक्त मैसर्ज़ इस्कोन इंडस्ट्री बेला बाथड़ी हरोली द्वारा एक पद सैकेंड क्लास बॉयलर ऑप्रेटर में भरा जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थी के पास सैकेंड क्लास बॉयलर ऑप्रेटर का प्रमाण पत्र होना के साथ-साथ 25 से 40 वर्ष आयु निर्धारित की है। उन्होंने बताया कि चयनित प्रार्थी को 15 हज़ार रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इच्छुक एवं योग्य अभ्यार्थी 22 अप्रैल को प्रातः 11 बजे मैसर्ज़ इस्कोन इंडस्ट्री बेला बाथड़ी में साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 9318130009 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में खुल गए रोजगार के द्वार, 415 पदों पर भर्ती के लिए इस दिन होंगे कैंपस इंटरव्यू
आईटीआई ऊना में 21 को कैंपस साक्षात्कार
इसी तरह से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊना में 21 अप्रैल को सुबह 10 बजे अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए आईटीआई ऊना (ITI Una) के प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह ने बताया कि मेले में अमास स्किल वेंचर प्राईवेट लिमिटेड गुड़गांव द्वारा ईस्कोट लिमिटेड फरीदाबाद हरियाणा, कापरो मारुति बावल हरियाणा, इगलो लिमिटेड बावल हरियाणा, आनंद एनवीएच गुडगांव सहित हानोन क्लामेट भिवाड़ी राजस्थान के लिए अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण हेतू आईटीआई प्रशिक्षण प्राप्त अभियार्थियों के लिए कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आईटीआई से एनसीवीटी/एससीवीटी के तहत टर्नर, फिटर, मेकैनिक मोटर, व्हीकल, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रोनिक्स मेकैनिक, मशीन मेकैनिक व्यवसायों में प्रशिक्षण प्राप्त 18 से 30 वर्ष आयु वर्ग के अभ्यर्थी साक्षात्कार (Candidate Interview) में भाग ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में यहां सजेगा रोजगार मेला, 500 युवाओं को मिलेगी नौकरी, जाने डिटेल
साक्षात्कार में सफल अभ्यार्थी को को कंपनी द्वारा 11 हज़ार रूपये प्रतिमाह वेतन तथा कंपनी के नियमानुसार अन्य सुविधाएं देय होंगी। रविंद्र सिंह ने बताया कि इसके अलावा 21 अप्रैल वीरवार को आईटीआई ऊना में ही मैसर्ज़ गोदरेज़ अप्लाईंसिस मोहाली द्वारा आईटीआई प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यार्थियों के लिए साक्षात्कार आयोजित होगा। जिसमें आईटीआई से एनसीवीटी/एससीवीटी के तहत टर्नर, फिटर, मेकैनिक मोटर व्हीकल, इलैक्ट्रिशियन, ईलैक्ट्रोनिक्स मेकैनिक, मशीन मेकैनिक व्यवसायों में प्रशिक्षण प्राप्त 18 से 30 वर्ष आयु वर्ग के अभ्यार्थी साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। साक्षात्कार में सफल अभ्यार्थी को को कंपनी द्वारा 8500 रुपए प्रतिमाह वेतन तथा कंपनी के नियमानुसार अन्य सुविधाएं देय होंगी। रविंद्र सिंह ने बताया कि साक्षात्कार में भाग लेने वाले अभ्यार्थियों के लिए अपडेटढ़ बायोडाटा, दो पासपोर्ट आकार के फोटो तथा शैक्षणिक प्रमाण पत्र होने अनिवार्य होगा।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में मिलेगी नौकरी, 20 अप्रैल को यहां होंगे कैंपस इंटरव्यू; जल्द करें आवेदन
शाहपुर आईटीआई में कल सजेगा रोजगार मेला
आइटीआइ शाहपुर (ITI Shahpur) में 21 अप्रैल को अप्रेंटिस रोजगार मेले (Job Fair) का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 10वीं, जमा दो, आइटीआइ, डिग्री व डिप्लोमा होल्डर बेरोजगार युवाओं का चयन किया जाएगा। मेले में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के विभिन्न व्यवसायों से संबंधित प्रशिक्षणार्थी भाग ले सकते हैं। इस दौरान राज्य व बाहरी राज्यों की 8 से 10 प्रतिष्ठित कंपनियां साक्षात्कार के माध्यम से युवाओं का चयन करेंगी। इस अप्रेंटिस मेले में वे अभ्यर्थी जिन्होंने सरकारी व गैर-सरकारी और प्राइवेट संस्थान से एनसीवीटी और एससीवीटी में आइटीआइ की परीक्षा उत्तीर्ण की हो साक्षात्कार का हिस्सा बन सकते हैं। इस कैंपस साक्षात्कार में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ 10वीं, 12वीं के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के अलावा आधार कार्ड, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र, शिक्षा व तकनीकी शिक्षा से संबंधित समस्त प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ अपने साथ लाने होंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page