-
Advertisement
इस टीचर ने गोविंदा स्टाइल में बताया लू से बचने का तरीका, आप भी देखें मजेदार वीडियो
इस समय देश के अधिकांश हिस्से गर्मी से तप रहे हैं। ऐसे में लोगों का घरों से बाहर निकलना कठिन हो गया है। पहाड़ों पर भी इन दिनों गर्मी के चलते लोगों के पसीने छूट रहे हैं। ऐसे में सबसे बड़ी दिक्कत स्कूल जाने वाले नन्हें बच्चो को हो रही है सुबह के समय तो वे जैसे- तैसे स्कूल पहुंच जाते हैं लेकिन अगर भरी दोपहर में उन्हें छुट्टी होती है तो भीषण तेज धूप और गर्म हवा के बीच घर वापस आते है। इसी बीच एक स्कूल टीचर का मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे बच्चों को क्लास में लू से बचने का तरीका समझा रहे हैं।
लेकिन उनका जो स्टाइल है वो एकदम बॉलीवुड वाला है। ये टीचर गोविंदा की कुली नंबर-1 का गाना आ जाना, आ जाना… की धुन को कॉपी करते हुए लू पर बनाया गाना क्लास में बच्चों को सुना रहे हैं। जरा पहले गाना सुन लीजिए
#ToBActivityOfTheDay
अभी जिस आपदा को हम झेल रहे हैं,वह है – #लू लगना।इससे बच्चों को बचाना बहुत जरूरी है।हमारी सरकार भी इसके लिए प्रयासरत है।हमारे नौनिहालों को लू लगने से बचाने का अभिनव प्रयोग शिक्षक बैद्यनाथ रजक के द्वारा
➡️प्रा.कन्या विद्यालय मालदह,हसनपुर,समस्तीपुर@sanjayjavin pic.twitter.com/7mUcdACncj— Teachers of Bihar (@teachersofbihar) April 29, 2022
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे टीचर अपने गले में दो पानी की बोतलें टांगे हुए हैं और बच्चों को गाने की धुन पर गाकर लू से बचने के उपाय बता रहे हैं। बच्चे भी गाना सुनकर काफी खुश हो रहे हैं और तालियां बजा रहे हैं। इतना ही नहीं टीचर बोतल के साथ ही छाता लेकर भी एक्शन करने लगते हैं और बच्चों को मजेदार अंदाज़ में लू से बचने के उपाय बता रहे हैं। इस वीडियो को ट्विटर पर @teachersofbihar नाम के पेज से शेयर किया गया है और यह वीडियो समस्तीपुर के हसनपुर स्थित प्रा.कन्या विद्यालय मालदह का है। इसके साथ कैप्शन में लिखा है- अभी जिस आपदा को हम झेल रहे हैं,वह है – लू लगना।इससे बच्चों को बचाना बहुत जरूरी है। हमारी सरकार भी इसके लिए प्रयासरत है। हमारे नौनिहालों को लू लगने से बचाने का अभिनव प्रयोग शिक्षक बैद्यनाथ रजक के द्वारा। लोग टीचर के इस अंदाज को खूब पसंद कर रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…