-
Advertisement

बादलों तक उठी समुद्र की लहरें, देखें हैरान कर देने वाली वीडियो
सोशल मीडिया पर आए दिन कई सारी वीडियो वायरल होती रहती हैं। इनमें से कुछ वीडियो ऐसी होती हैं, जिन्हें देखकर हमारी आंखें खुली की खुली रह जाती हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक वीडियो वायरल हुई है, जिसमें एक समुद्र की लहरें (Sea Waves) उठती हुई नजर आ रही हैं। ये वीडियो देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें- कभी नहीं देखा होगा ऐसा ड्रामेबाज सांप, शख्स के सामने करने लगा मरने की एक्टिंग
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि लहरों को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे लहरें बादल से टकरा रही हो। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि समुद्र की लहरें तेजी से ऊपर उठती हुई बादलों को छू लेती हैं। लहरों से जो बादल छू रहे हैं उन्हें एयरोसोल कहते हैं। एयरोसोल देखने में बादलों के जैसे लगते हैं। हवा में एयरोसोल सूक्ष्म ठोस कण या तरल बूंदों के रूप में मौजूद होते हैं। एयरोसोल (Aerosol) ज्यादातर समुद्र के ऊपर और पहाड़ियों के आसपास देखने को मिलते हैं। वायरल वीडियो में समुद्र की लहरें एयरोसोल से टकराई हैं। इस वीडियो को देखकर लोग काफी हैरान हो रहा हैं।
https://twitter.com/buitengebieden/status/1521600107032027137
ट्विटर पर इस वीडियो को @buitengebieden नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो की कैप्शन में यूजर ने लिखा है बादलों को छूती बिल्कुल सही लहर। वीडियो को अब तक 1.6 मिलियन व्यूज और 98.8 लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, वीडियो को 18.6 हजार लोग रिट्वीट कर चुके हैं और बहुत सारे लोग वीडियो पर कॉमेंट्स भी कर रहे हैं।