-
Advertisement
सीएम की दरियादिलीः चौपर मंडी में छोड़ सड़क मार्ग से कुल्लू गए जयराम ठाकुर
सीएम जयराम ठाकुर ने एक बार फिर अपनी दरियादिली का परिचय दिया है। उन्होंने अपने सरकारी चौपर को बीच रास्ते में सिर्फ इसलिए छोड़ दिया ताकि मरीज को जल्द से जल्द ले जाकर बेहतर उपचार दिया जा सके। दरअसल सीएम जयराम ठाकुर आज कुल्लू जिला के दौरे पर थे। उनका सारा कार्यक्रम पहले से तय था। लेकिन पिछले कल जब उन्हें पंडित सुखराम के अस्वस्थ होने का समाचार मिला तो उन्होंने अपने तय कार्यक्रम में बदलाव करवाया। जयराम ठाकुर कुल्लू जाने से पहले मंडी पहुंचे और यहां पंडित सुखराम का हाल जाना। हालांकि पंडित सुखराम को पहले 11 बजे मंडी से दिल्ली चौपर के माध्यम से ले जाया जाना था। लेकिन सीएम जयराम ठाकुर ने सुबह ठीक 8.30 बजे मंडी पहुंचकर पंडित सुखराम को तुरंत प्रभाव से दिल्ली ले जाने की बात कह दी।
यह भी पढ़ें- सीएम जयराम ने जाना पं सुखराम का हाल, सरकारी हेलिकॉप्टर से दिल्ली होंगे एयरलिफ्ट
पंडित सुखराम का हालजानने के बाद सीएम जयराम ठाकुर मंडी से कुल्लू के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए। इसके तुरंत बाद पंडित सुखराम को साढ़े 9 बजे मंडी से दिल्ली चौपर के माध्यम से ले जाया गया। सीएम की इस दरियादिली से पंडित सुखराम को समय से पहले दिल्ली पहुंचाया जा सका। बता दें कि इससे पहले भी जब पूर्व सीएम स्व. वीरभद्र सिंह को उपचार के लिए हेलिकॉप्टर की जरूरत पड़ी थी तो जयराम ठाकुर ने उनके लिए भी इसे उपलब्ध करवाया था। सीएम की इस दरियादिली की हर ओर प्रशंसा हो रही है।