-
Advertisement
जेपी नड्डा बोले: पंडित सुखराम ने जनता को समर्पित किया अपना जीवन
मंडी। हिमाचल प्रदेश की राजनीति में पंडित सुखराम (Pandit Sukhram) का बहुत बड़ा योगदान और कद रहा है। उन्होंने अपना जीवन जनता की सेवा के लिए समर्पित किया जिसके लिए वह हमेशा याद किए जाएंगे। यह बात बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) ने मंडी में कही। शुक्रवार को उन्होंने पंडित सुखराम के मंडी (Mandi) स्थित निवास पहुंकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही अनिल शर्मा (Anil Sharma) व अन्य परिवार जनों को सांत्वना भी दी। इस दौरान उनके साथ सीएम जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि पंडित सुखराम का राजनीति में एक लंबा अनुभव और कद रहा।
यह भी पढ़ें:कुल्लू में जेपी नड्डा ने भरी चुनावी हुंकार, बोले- अब समय बदल गया, जनता विकास पर देती है वोट
नड्डा ने कहा कि सुखराम के साथ उनके राजनीतिक संबंध करीब 30 वर्षों से थे जिसमें उन्होंने सुखराम से बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने कहा कि पंडित सुखराम के द्वारा किए गए जन कल्याण के कार्यों को कभी नहीं भुलाया जा सकता। सुखराम जनता की सेवा के लिए अपना जीवन लगाने वाले नेताओं में से एक रहे हैं। नड्डा ने कहा कि सुखराम एक अनुभवी नेता थे जिन्हें आने वाली कई पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके दुनिया से चले जाने से सभी आहत हुए हैं, लेकिन फिर भी उनके बताए मार्ग पर चलकर प्रदेश की सरकार लोगों की सेवा में लगी है। उन्होंने भगवान से पंडित सुखराम के परिवार को इस दुख की घड़ी में दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page