-
Advertisement
हिमाचलः प्रेमी की निकली बारात तो महिला ने लगा लिया फंदा, सुसाइड नोट भी छोड़ा
एक तरफ प्रेमी की बारात निकली दूसरी तरफ महिला ने फंदा लगा लिया। मामला जिला कांगड़ा का है यहां पर एक तलाकशुदा महिला ने प्यार में धोखा मिलने पर जान दे दी । यह महिला धर्मशाला की रहने वाली थी और कांगड़ा में काम करती थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शव पोस्टमार्टम के लिए टांडा अस्पताल भेज दिया है। महिला के पास से सुसाइड
नोट भी बरामद हुआ है और इसके आधार पर पुलिस छानबीन शुरु कर दी है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: पढ़ने गई नाबालिग हुई लापता, परिजनों को इस बात का सता रहा डर
जानकारी के अनुसार महिला का तलाक ही गया था और वह कांगड़ा के छोटी हलेड़ पंचायत के जोगीपुर में किराए के मकान में रहती थी । इस दौरान महिला कांगड़ा एक स्थानीय युवक के संपर्क में आई और दोनों ने जीवन भर साथ निभाने का वादा भी किया। बुधवार को जब युवक की बारात निकाली तो महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी। वही्ं , महिला के परिजनों का का आरोप है कि बुधवार को युवक की बारात निकली थी जिससे क्षुब्ध होकर महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली । उनकी बेटी झूठे वादों , प्रताड़ना व दूसरी जगह पर शादी होने की बात पर इतनी परेशान हो गई थी जिससे उसने अपनी जीवन लीला समाप्त करने का फैसला ले लिया । मृतका के भाई चरणजीत का कहना है कि सुसाइड नोट में लिखे आरोपियों को पुलिस तत्काल बिना किसी दबाव के गिरफ्तार करें,अन्यथा वह अपनी बहन के शव को नहीं लेंगे। उनका कहना है कि मामले में बड़े अधिकारी अभी तक कन्नी काट रहे हैं।