-
Advertisement
विस उपाध्यक्ष हंसराज की बढ़ेंगी मुशिकलें, बाल संरक्षण आयोग ने डीसी चंबा से मांगी रिपोर्ट
शिमला। हिमाचल विधानसभा के उपाध्यक्ष हंसराज (Vidhan Sabha Deputy Speaker Hansraj) की छात्र को थप्पड़ मारने के मामले में मुशिकलें बढ़ सकती हैं। बाल संरक्षण आयोग (Child Protection Commission) ने इस मामले में डीसी चंबा से रिपोर्ट मांगी है। बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष वंदना योगी ने बताया कि डीसी चंबा से रिपोर्ट मांगी गई है। उसके बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि विधानसभा उपाध्यक्ष ने चंबा के चुराह स्कूल में औचक निरीक्षण के दौरान एक छात्र को थप्पड़ (Slap) मार दिया था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: सांसद सुरेश कश्यप के नाम की उद्घाटन पट्टिका तोड़ी, PWD ने दर्ज करवाई शिकायत
इस औचक निरीक्षण को फेसबुक पर लाइव किया जा रहा था। जिसके चलते छात्र को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो गया। अब यह मामला बाल संरक्षण आयोग तक पहुंच गया है। ऐसे में विधानसभा उपाध्यक्ष की मुशिकलें बढ़ती हुई दिख रही हैं। वहीं इस मामले की शिकायत राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग तक भी पहुंच गई है। बाल संरक्षण आयोग की पूर्व अध्यक्ष किरण धांटा ने मामले का वीडियो राष्ट्रीय आयोग के अध्यक्ष को भेजा है और कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: विस उपाध्यक्ष हंसराज की अजब पाठशाला, क्लास में जड़ दिया छात्र को थप्पड़
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…